Advertisement
Apps से जानें वाइ-फाइ का सीक्रेट पासवर्ड
मिनटों में जानें वाइ-फाइ का पासवर्ड आज की हाइटेक लाइफ में सभी के पास स्मार्टफोन है और स्मार्टफोन होते हुए 2G, 3G और वाइ-फाइ के जरिए इंटरनेट का इस्तेमाल न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. ऐसे में किसी पब्लिक वाइ-फाइ का पासवर्ड पता चल जाये, तो क्या बात है. अक्सर कॉलेज, मॉल, थिएटर […]
मिनटों में जानें वाइ-फाइ का पासवर्ड
आज की हाइटेक लाइफ में सभी के पास स्मार्टफोन है और स्मार्टफोन होते हुए 2G, 3G और वाइ-फाइ के जरिए इंटरनेट का इस्तेमाल न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. ऐसे में किसी पब्लिक वाइ-फाइ का पासवर्ड पता चल जाये, तो क्या बात है. अक्सर कॉलेज, मॉल, थिएटर हर जगह वाइ-फाइ का ओपन नेटवर्क होता है. यानी अगर इनके पासवर्ड को हैक कर लिया जाये, तो आपका काम और आसान हो जाता है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे एप्स के बारे में जिसके जरिए आप मिनटों में वाइ-फाइ के पासवर्ड का पता लगा लेंगे.
1. बेस्ट वाइ-फाइ नेटवर्क हैकर
इस एप को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि चाहे जैसा भी पासवर्ड हो यह एप्लिकेशन हर तरह का एन्क्रिप्शन को तोड़कर वाइ-फाइ का असली पासवर्ड आपको बता देगा. आजकल किसी भी ओपन या क्लोज वाइ-फाइ नेटवर्क को हैक करने के लिए इसका इस्तेमाल आम हो गया है.
2. हाऊ टू हैक वायरलेस नेटवर्क
इस एप्प को एक ट्यूटोरियल की तरह लिया जा सकता है. इसमें आपको एथिकल हैकिंग टिप्स और ट्रिक्स सिखाई जाती हैं. साथ ही वाइ-फाइ प्रोटेक्शन के लिए बनायी गयी सिक्योरिटी एल्गोरिथमको हैक करना सिखाया जाता है.
3. वाइ-फाइ हैकर
वाइ-फाइ हैकर बीएनजी भी एक खास पासवर्ड ब्रेकिंग एप्प है. आप इस एप्प को इंस्टॉल करने के बाद बस किसी भी वाइ-फाइ ओपन नेटवर्क की रेंज में जाइए. यह एप्प आपके काम को आसान कर देगा.
4. हैक वाइ-फाइ पासवर्ड
यह एप गूगल प्ले पर फ्री में उपलब्ध है. कुछ सेकेंड में ही इस एप्प की मदद से वाइ-फाइ का पासवर्ड तोड़ा जा सकता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं.
5. फाइंड माई राउटर्स पासवर्ड
डिफॉल्ट पासवर्ड रिकवरी, मैनुअल पासवर्ड रिकवरी और डिक्शनरी पासवर्ड रिकवरी जैसे कई फंक्शन के साथ यह एप्प आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. अगर आपने एक नया राउटर खरीदा है और उसका पासवर्ड अगर आपको नहीं पता है तो इसके लिए आप इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement