21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेल में iPhone तो खरीद लिया, लेकिन क्या वो सच में असली है? इन 3 तरीकों से मिनटों में चल जाएगा पता

त्यौहारों में चल रहे सेल सीजन का रंग सर चढ़ कर बोल रहा है. सेल के दौरान कई लोग iPhone मंगवा रहे हैं या मंगवाने की प्लानिंग कर रहे हैं. सेल में महंगे फोन खरीदते समय थोड़ा डर या शक तो रहता ही है कि कहीं नकली फोन न आ जाए हाथ में. लेकिन कुछ आसान तरीकों से आप ये पता कर सकते हैं कि आपका iPhone असली है या नकली.

iPhone: त्यौहारों में चल रहे सेल सीजन का रंग सर चढ़ कर बोल रहा है. फ्लिपकार्ट का Big Billion Day और अमेजन का Great Indian Festival दोनों ही अभी लाइव हैं. सेल के दौरान कई लोगों ने iPhone ऑर्डर कर भी लिया होगा, और कुछ लोग शायद जल्द ही ऑर्डर करने की प्लानिंग भी कर रहे होंगे. सेल में महंगे फोन खरीदते समय थोड़ा डर या शक तो रहता ही है, खासकर तब जब हम iPhone खरीदते हैं.

लेकिन अच्छी बात यह है कि आपको ओपन-बॉक्स डिलीवरी का ऑप्शन मिलता है, जिससे आपको उतना टेंशन लेने की जरूरत नहीं होती. डिलीवरी बॉय आपके सामने ही फोन चेक करवाता है कि फोन सही-सलामत है या नहीं. जब तक आप पूरी तरह संतुष्ट न हो जाएं, तब तक आपको OTP नहीं देना होता, और इसी के बाद डिलीवरी पूरी मानी जाती है. फिर भी अगर आपका मन न मानें तो कुछ और आसान तरीके हैं जिनसे आप ये चेक कर सकते हैं कि आपके हाथ में असली प्रोडक्ट आया है या नकली. आइए आपको बताते हैं.

कैसे चेक करें iPhone असली है या नकली?

सीरियल नंबर चेक करें 

जैसे ही डिलीवरी वाला आपको फोन दे, सबसे पहले पहले आप फोन का सीरियल नंबर देखें. आईफोन के बॉक्स पर आपको सीरियल नंबर लिखा हुआ दिखाई देगा. उस नंबर को लेकर Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और सीरियल नंबर चेक करें. वहां से आपको पता चल जाएगा कि फोन पहले से एक्टिवेट है या नहीं. अगर फोन पहले ही एक्टिवेट किया हुआ है, तो समझ जाएं कि आपको सेकंड हैंड या पहले इस्तेमाल किया हुआ फोन दिया गया है. लेकिन अगर फोन नया है और एक्टिवेट नहीं हुआ है, तो वेबसाइट पर साफ दिखेगा “Device not activated” यानी कि फोन अभी तक ऑन नहीं हुआ है.

फोन का IMEI नंबर मिलाएं 

अगला काम ये करें कि मोबाइल के डिब्बे पर लिखा सीरियल नंबर और IMEI नंबर फोन से मैच कराएं. इसके लिए फोन को ऑन करें, साइन इन करें और फिर सेटिंग्स में जाकर चेक करें कि फोन में दिख रहा IMEI और सीरियल नंबर वही है जो बॉक्स पर लिखा हुआ है या नहीं.

फोन का मॉडल नंबर चेक करें

अंत में आप फोन का मॉडल नंबर भी देख सकते हैं. अगर मॉडल नंबर M से शुरू हो रहा है, तो इसका मतलब है आपका फोन बिलकुल नया है. अगर यह F से शुरू होता है, तो वो रीफर्बिश्ड यानी दुबारा तैयार किया गया डिवाइस है. N से शुरू होने का मतलब है कि यह रिप्लेसमेंट फोन है, और P से शुरू होने पर समझिए ये पर्सनलाइज्ड फोन है. मॉडल नंबर के आखिर में अगर आपको H/NA लिखा दिखाई दे, तो इसका मतलब है कि फोन भारत में बेचने के लिए बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: iPhone की बैटरी कब करें रिप्लेस? एक क्लिक में करें चेक

यह भी पढ़ें: आपका भी iPhone बार-बार हो रहा है गर्म? जानें इसके पीछे की वजह और इसे ठंडा करने का आसान तरीका

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel