10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब Google Hangouts से करें फ्री 1 मिनट इंटरनेश्‍नल कॉल

गूगल ने 25 देशों में अपने हैंगआउट एप्‍प यूजरों को इस साल के अंत तक एक तोहफा देने का मन बनाया है. गूगल भारत सहीत अन्‍य 24 देशों में Hangouts यूजरों को पहले 1 मिनट फ्री इंटरनेश्‍नल कॉल करने का ऑफर देगी. डेस्‍कटॉप और मोबाइल पर इस्‍तेमाल किया जाने वाला गूगल के इस एप्‍प पर […]

गूगल ने 25 देशों में अपने हैंगआउट एप्‍प यूजरों को इस साल के अंत तक एक तोहफा देने का मन बनाया है. गूगल भारत सहीत अन्‍य 24 देशों में Hangouts यूजरों को पहले 1 मिनट फ्री इंटरनेश्‍नल कॉल करने का ऑफर देगी.

डेस्‍कटॉप और मोबाइल पर इस्‍तेमाल किया जाने वाला गूगल के इस एप्‍प पर हाल ही में वीडियो कॉल और फोन नंबर पर कॉल करने की सुविधा शुरु की गयी थी. य‍ह एप्‍प यूजरों को यूएस और कनाडा जैसे देशों में फ्री कॉल करने की भी सुविधा देगा. कंपन के द्वारा दी जाने वाली यह सुविधा यूजरों को फ्री मिनट में जरूरी संदेश देने की सुविधा देगा.

इतने समय में यूजर बिना कोई राशि दिए दूर देशों में रह रहे अपने संबंधियों को महत्‍वपूर्ण संदेश पहुंचा सकते हैं. खास बात यह है कि इस सुविधा का इस्‍तेमाल करने के लिए किसी इंटरनेट कनेक्‍सन की भी जरूरत नहीं होगी.

गूगल ने अपने ब्‍लॉग पोस्‍ट में बताया कि ‘अगर यूजर अपने गूगल Hangouts एप्‍प का इस्‍तेमाल करके कॉल करते हैं तो ‘ 25 अलग देशों में किये गऐ कॉल के पहले 1 मिनट फ्री में इस्‍तेमाल कर पाएंगे.’

इस बात में पेंच यह है कि यह फ्री कॉल करने के लिए यूजरों को अपने गूगल एकाउंट में कॉलिंग क्रेडिट के साथ उन्‍हें अपने क्रेडिट कार्ड की डि‍टेल भी इसके साथ जोडना पडेगा. गूगल की यह सुविधा इस साल के अंत तक शुरु कर दी जाएगी.

यह ऑस्‍ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्राजिल,कनाडा,चीन, डोमिनियन रिप‍ब्लिक, फ्रांस, जमर्नी ,इंडिया, इंडोनेसिया,आयरलैंड, इटली, जापान,मैक्सिको, नीदरलैंड,नॉर्वे, पेरू,पोलैंड,रसिया, साउथ कोरिया, स्‍पेन,स्‍वीडन,स्‍वीटजरलैंड और यूनाइटेड किंगडम में यह सुविधा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें