10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑडियो-टेक्निका का ट्रूली वायरलेस इयरबड जल्द होगा उपलब्ध

जापानी कंपनी ऑडियो-टेक्निका बहुत जल्द ट्रूली वायरलेस इयरबड बाजार में उतारने वाली है. इसका नाम एटीएच-एएनसी300टीडब्ल्यू है. इस इयरबड की कीमत 17,000 हजार रुपये होगी. पिछले वर्ष कंपनी ने अपना पहला ट्रूली वायरलेस इयरबड एटीएच-सीकेएस5टीडब्ल्यू पेश किया था. इस इयरबड का एक महत्वपूर्ण फीचर एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन है जो यूजर को परिवेश के शोर से […]

जापानी कंपनी ऑडियो-टेक्निका बहुत जल्द ट्रूली वायरलेस इयरबड बाजार में उतारने वाली है. इसका नाम एटीएच-एएनसी300टीडब्ल्यू है. इस इयरबड की कीमत 17,000 हजार रुपये होगी. पिछले वर्ष कंपनी ने अपना पहला ट्रूली वायरलेस इयरबड एटीएच-सीकेएस5टीडब्ल्यू पेश किया था. इस इयरबड का एक महत्वपूर्ण फीचर एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन है जो यूजर को परिवेश के शोर से बाधित हुए बिना संगीत सुनने की सुविधा प्रदान करता है.
इसमें तीन अलग-अलग मोड हैं- एयरप्लेन, ऑफिस/स्टडी और ऑन-द-गो. एयरप्लेन मोड लगातार कम आवाज वाले शोर को लक्षित करता है, वहीं ऑफिस/स्टडी शांत वातावरण में शोर को कम करता है. ऑन-द-गो सड़क या भीड़-भाड़ वाली जगह के लिए उपयोगी है. हालांकि यह इयरबड इन अलग-अलग मोड के बीच स्वचालित रूप से अदल-बदल (ऑटोमेटिकली स्विच) नहीं कर सकता है. कंपेनियन एप्लिकेशन के माध्यम से यूजर को इन मोड में खुद ही बदलाव करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें