26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Twitter पर अब दिखेंगे हाई-क्वालिटी वीडियोज, कंपनी ने की यह तैयारी

Twitter, New Update, Social Media: ट्विटर पर यूजर्स को जल्द ही हाई-क्वालिटी में वीडियोज देखने का ऑप्शन मिलने जा रहा है. ट्विटर ने बताया है कि यूजर्स के लिए जल्द ही वीडियो देखने का अनुभव बेहतर होने वाला है. फिलहाल, ट्विटर पर अपलोड किये गए अधिकांश वीडियोज की क्वालिटी अच्छी नहीं होती.

Twitter, New Update, Social Media: ट्विटर पर यूजर्स को जल्द ही हाई-क्वालिटी में वीडियोज देखने का ऑप्शन मिलने जा रहा है. कंपनी के लिए खराब क्वालिटी वाले वीडियो लंबे समय से चुनौती बने हुए हैं. ट्विटर ने बताया है कि यूजर्स के लिए जल्द ही वीडियो देखने का अनुभव बेहतर होने वाला है. फिलहाल, ट्विटर पर अपलोड किये गए अधिकांश वीडियोज की क्वालिटी अच्छी नहीं होती.

ट्विटर ने ट्वीट कर दी जानकारी

कंपनी ने लिखा- अच्छी खबर : हमने वीडियो क्वालिटी बेहतर करने के लिए कुछ बदलाव किये हैं. अब नये सुधार दिखने लगेंगे और ट्विटर पर आपकी ओर से अपलोड किये गए वीडियोज कम पिक्सलेटेड दिखेंगे. आपको बता दें कि फेसबुक की तरह ट्विटर अपने यूजर्स को वीडियो क्वालिटी चुनने का ऑप्शन नहीं देता है.

Also Read: Twitter New Feature: भ्रामक ट्वीट्स को रिपोर्ट कर सकेंगे यूजर्स, जानें क्या है तैयारी
यूजर्स की शिकायत

ट्विटर यूजर्स की लंबे समय से शिकायत रही है कि जो वीडियोज वे अपलोड करते हैं, उनकी क्वालिटी खराब हो जाती है. यही नहीं, इस प्लैटफॉर्म पर यूजर्स का वीडियो देखने का एक्सपीरिएंस भी अच्छा नहीं रहता. इसके अलावा, कई यूजर्स ट्विटर पर लंबे वीडियोज पोस्ट करने के लिए नये वीडियो अपलोडिंग सिस्टम का भी इंतजार कर रहे हैं.

प्री-प्रॉसेसिंग में बदलाव

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर ने वीडियोज अपलोड करने के दौरान एक स्टेप कम कर दिया है. इस स्टेप के दौरान वीडियो को कंप्रेस कर दिया जाता है, ताकि, वह क्लाउड सर्वर पर ज्यादा स्पेस ना ले. कंपनी ने कहा है कि यह स्टेप अब हटा दिया गया है और वीडियोज अब छोटे टुकड़ों में नहीं बंटेंगे.

Also Read: Twitter यूजर्स को जल्द मिलेगा Upvote और Downvote बटन, एक्सपीरिएंस होगा मजेदार

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel