24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

TRAI लाया नया मोबाइल ऐप, TV चैनल चुनने में करेगा आपकी मदद

TRAI, mobile app, TV channel: भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने टीवी चैनल चुनने में मदद करने वाला एक ऐप पेश किया है. यह ऐप ग्राहकों को अपनी पसंद के चैनलों का चुनाव करने और नापसंद चैनलों को हटाने की सुविधा देती है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

TRAI, TV channels, Mobile app launch: भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने टीवी चैनल चुनने में मदद करने वाला एक ऐप पेश किया है. यह ऐप ग्राहकों को अपनी पसंद के चैनलों का चुनाव करने और नापसंद चैनलों को हटाने की सुविधा देती है.

ट्राई ने एक बयान में कहा कि प्रसारण सेवाओं के लिए नयी दरें तय करने के बाद यह सामने आया है कि ग्राहकों को उनके सेवाप्रदाताओं के वेबपोर्टल या ऐप पर टीवी चैनलों को चुनाव करने या समूह में चैनल चुनने या उन्हें हटाने में दिक्कत आ रही है.

यूजर्स की इन दिक्कतों को दूर करने के लिए ट्राई ने ऐसा ऐप विकसित करने का निर्णय किया जो सभी वितरण मंच परिचालकों (टीवी चैनल सेवाप्रदाताओं) से जानकारियां लेकर एक ही जगह पर उपलब्ध कराएगा.

Also Read: Patanjali OrderMe App: रामदेव की पतंजलि के इस ऐप से घर बैठे मिलेगी कोरोना की दवा

ट्राई ने कहा कि अभी इस ऐप पर बड़े डीटीएच सेवा प्रदाताओं, मल्टी सिस्टम ऑपरेटरों (एमएसओ/केबल ऑपरेटर) की जानकारी उपलब्ध है. कोशिश की जा रही है कि अन्य सेवाप्रदाताओं की जानकारियों को भी इससे जोड़ा जाए.

नियामक ने कहा कि ‘टीवी चैनल सेलेक्टर ऐप’ को टीवी उपयोक्ताओं को पारदर्शी और भरोसेमंद व्यवस्था देने के इरादे से विकसित किया गया है. ऐप पर सभी उपयोक्ताओं की पहचान का सत्यापन एक बार उपयोग होने वाले पासवर्ड (ओटीपी) से किया जाएगा.

यह उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा. यदि किसी उपयोक्ता ने सेवाप्रदाता के साथ अपना नंबर पंजीकृत नहीं कराया है तो यह ओटीपी उसके टीवी स्क्रीन पर दिखेगा. ऐप ग्राहक को उसके द्वारा चुने हुए चैनलों की जानकारी मुहैया कराने और चैनलों का चुनाव करने की सुविधा देगी. ग्राहक अपने पसंद के चैनल चुन सकते हैं या नापसंद चैनल को हटा भी सकते हैं. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर पर उपलब्ध है.

Also Read: Aarogya Setu App दुनिया के Top 10 Downloaded 10 मोबाइल ऐप्स में शामिल

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel