12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम की टिप्पणी के खिलाफ विहिप ने दिया धरना

विश्व हिंदू परिषद की रानीगंज शाखा के सदस्यों ने भी रानीगंज क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के किनारे स्थित नेताजी सुभाष बोस की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया

रानीगंज. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर चुनावी सभा में संतों पर गलत टिपप्णी करने का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद की ओर से राज्य भर में प्रदर्शन किया जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद की रानीगंज शाखा के सदस्यों ने भी रानीगंज क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के किनारे स्थित नेताजी सुभाष बोस की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया. शुक्रवार की दोपहर उन्होंने रानीगंज के श्री सीतारामजी मंदिर परिसर से रैली निकाली और नेताजी की प्रतिमा के सामने विरोध सभा की. इस अवसर पर स्थानीय नेता मनोज सराफ एवं शुभम राउत ने अपने भाषण में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का विरोध किया और राज्य में अलग-अलग समय पर संतों पर हो रहे हमलों का जिक्र किया. साथ ही उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री को इस अपमान के लिए सबके सामने माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर यह मांग पूरी नहीं हुई तो वे भविष्य में बड़ा आंदोलन करेंगे. उनका यह भी दावा है कि इस आंदोलन की आंधी सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में चलेगी. इस अवसर पर पश्चिम बर्दवान जिले के संगठन प्रमुख मनोज सराफ, जिला सचिव तेज प्रताप सिंह, रानीगंज शाखा के सचिव मनीष शर्मा, सह-सचिव शुभम राउत सहित अन्य सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन में शिरकत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें