22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good News : पूजा, दिवाली और छठ के दौरान चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

Good News : यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए सियालदह-गोरखपुर-सियालदह के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. पूजा, दिवाली और छठ के दौरान यात्रा की महत्वपूर्ण मांग को देखते हुए रेलवे का लक्ष्य यात्रियों के लिए सुविधाजनक और आरामदायक परिवहन विकल्प प्रदान करना है.

Good News : पश्चिम बंगाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए हावड़ा-खातीपुरा-हावड़ा स्पेशल और आसनसोल-खातीपुरा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (Special Train) का परिचालन जारी रहेगा. पूजा, दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे का लक्ष्य यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक परिवहन विकल्प उपलब्ध कराना है. पूजा के मौसम में यात्रा की बढ़ती मांग के कारण अक्सर ट्रेन टिकट हासिल करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. रेलवे ने 03007/03008 हावड़ा-खातीपुरा-हावड़ा स्पेशल और 03509/03510 आसनसोल-खातीपुरा-आसनसोल स्पेशल की सेवा को उसके मौजूदा मार्ग, समय, संरचना और ठहराव के साथ जारी रखने का निर्णय लिया है.

छह अक्तूबर और 24 नवंबर के बीच प्रत्येक रविवार को हावड़ा से होगी रवाना

03007 हावड़ा-खातिपुरा स्पेशल छह अक्तूबर और 24 नवंबर के बीच प्रत्येक रविवार को हावड़ा से रवाना होगी (08 ट्रिप) और 03008 खातीपुरा-हावड़ा स्पेशल आठ अक्तूबर और 26 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार को खातीपुरा से रवाना होगी (08 ट्रिप). 03509 आसनसोल-खातिपुरा स्पेशल एक अक्तूबर और 26 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार को आसनसोल से रवाना होगी (09 ट्रिप) और 03510 खातीपुरा-आसनसोल स्पेशल दो अक्तूबर और 27 नवंबर के बीच प्रत्येक बुधवार को खातीपुरा से रवाना होगी (09 ट्रिप).

WB Assembly : ममता बनर्जी ने कहा, मैंने नीति आयोग की बैठक में भारत-भूटान नदी आयोग के गठन की ..

सियालदह और गोरखपुर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन

पूजा के मौसम में यात्रा की बढ़ती मांग के कारण अक्सर ट्रेन टिकट हासिल करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. रेलवे ने 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह स्पेशल ट्रेन को उसके मौजूदा मार्ग, समय, संरचना और ठहराव के अनुसार चलाने का निर्णय लिया है. 03131 सियालदह-गोरखपुर स्पेशल पांच अक्तूबर और 30 नवंबर के बीच प्रत्येक शनिवार और सोमवार को सियालदह से रवाना होगी (17 ट्रिप) और 03132 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल ट्रेन छह अक्तूबर और एक दिसंबर के बीच प्रत्येक रविवार और मंगलवार को गोरखपुर से रवाना होगी (17 ट्रिप).

राज्य को झटका, सीबीआइ ही करेगी संदेशखाली की जांच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें