गोजमुमो ने गुरुवार को ही विराट सभा कर अपने प्रचार को बुलंदी पर पहुंचा दिया था. शुक्रवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए श्री देव ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दार्जिलिंग को बुहत प्यार करती हैं. दीदी ने जब से मुख्यमंत्री का पद संभाला है, वह बार-बार पहाड़ आती हैं और यहां की सभी समस्याओं को अपना समझ कर उनका समाधान करती हैं.
नगरपालिका हो, विधानसभा हो या फिर संसद, तृणमूल का एक भी जन-प्रतिनिधि पहाड़ पर नहीं है, फिर भी दीदी पहाड़ के विकास में जुटी हुई हैं. दार्जिलिंग सदर अस्पताल में कई सुविधाओं को जोड़ा. कालिम्पोंग को जिला व मिरिक को महकमा बनाया है. इस जनसभा को जिला हिल तृणमूल नेताओं एनवी खवास, निर्मल सिंह, जेवी तामांग आदि ने भी संबोधित किया.