Advertisement
तीन नंबर वार्ड नागरिक मंच ने निकाली रैली
सिलीगुड़ी : इलाके में बढ़ती समाज विरोधी गतिविधियों की ओर लोगों ने पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है. रविवार की सुबह सिलीगुड़ी नगर निगम के तीन नंबर वार्ड नागरिक मंच की ओर असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ रैली निकाल कर प्रधान नगर थाने के पुलिस अधिकारी को सामूहिक आवेदन सौंपा. अगले दो […]
सिलीगुड़ी : इलाके में बढ़ती समाज विरोधी गतिविधियों की ओर लोगों ने पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है. रविवार की सुबह सिलीगुड़ी नगर निगम के तीन नंबर वार्ड नागरिक मंच की ओर असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ रैली निकाल कर प्रधान नगर थाने के पुलिस अधिकारी को सामूहिक आवेदन सौंपा. अगले दो सप्ताह में स्थिति में सुधार ना होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी प्रशासन को दी गयी है.
उल्लेखनीय है कि तीन नंबर वार्ड इलाके में शराब, गांजा व अन्य मादक पदार्थों की अवैध बिक्री का मामला काफी पुराना है. इसके खिलाफ कई बार आवाज उठायी गयी, लेकिन आज भी इलाके में मादक पदार्थों की खुले आम बिक्री पुलिस-प्रशासन की निष्क्रियता को प्रमाणित करती है. प्रशासन को ढीला देखकर इलाके में अवैध शराब, गांजा व अन्य मादक पदार्थ धड़ल्ले से बिक रहे हैं. इसकी वजह से इलाके के युवा नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त इलाके की युवतियांऔर महिलाओं में असुरक्षा भी बढ़ रही है. इन्हीं समस्याओं को लेकर तीन नंबर वार्डवासी पुलिस प्रशासन के पास पहुंचे.
नागरिक पक्ष की ओर से गोपाल साहा ने बताया कि तीन नंबर वार्ड में अवैध शराब व गांजा की बिक्री दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसके अतिरिक्त खतरनाक ड्रग्स भी युवाओं के हाथ में पहुंच रहे हैं. इससे इलाके की महिलाएं व युवतियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं.
इन सभी समाज विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन से आवेदन किया गया है. इस संबंध में एक ज्ञापन प्रधान नगर थाने की पुलिस को दिया गया है. अगले दो सप्ताह में समाज विरोधी गतिविधियों में कमी ना होने पर हम ऊपरी प्रशासन के पास जायेंगे.
श्री साहा ने बताया कि इससे पहले भी कई बार प्रधान नगर थाने की पुलिस को इन घटनाओं से अवगत कराया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस को अवैध शराब, गांजा व अन्य मादक पदार्थों के अड्डों को बता दिया गया है. इसके बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी, तो हम नागरिक आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement