खबर पाकर ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी को लोगों ने पकड़कर रखा था. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि आरोपी साधन विश्वास पीड़िता का मामा लगता है. वह पेशे से फल व्यवसायी है. उसका घर तपन थाने के खलसी इलाके में है. घर में पत्नी व बेटा है. रिश्तेदार होने का फायदा उठाकर साधन पीड़िता के घर आता रहता था और घर में किसी के नहीं होने पर उसे पैसे का लालच देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था. पीड़िता एक स्थानीय जूनियर हाईस्कूल में नौवीं की छात्रा है.
उसके पिता मछली व्यवसायी हैं. बेटी के गर्भवती होने की जानकारी कई दिन पहले ही परिवार को मिल गयी थी. इस बारे में उन लोगों ने आरोपी से बातचीत भी की थी. परिवार के स्तर पर तय हुआ कि गर्भपात का सारा खर्च आरोपी साधन विश्वास देगा. इसके अलावा भी कुछ रकम हर्जाने के तौर पर देगा. तय हुई बात के अनुसार आरोपी ने 2450 रुपये पीड़िता के पिता को दिये थे. तपन और जिले के किसी डॉक्टर ने गर्भपात कराने से इनकार कर दिया, तो परिवार ने शनिवार को मालदा जाने का निर्णय लिया. लेकिन पिता के अस्वस्थ हो जाने की वजह से ये लोग नहीं जा सके. इसी बीच पूरे मामले की खबर पड़ोसियों को लग गयी.