17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉमर्स कॉलेज बना रणक्षेत्र: तृंका छात्र संगठन के दो गुटों में भिड़ंत

जलपाईगुड़ी. कॉलेज छात्र संसद के चुनाव में अभी वक्त है. उसके बाद भी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को परिचय पत्र देने को लेकर जलपाईगुड़ी कॉलेज ऑफ कॉमर्स में तृणमूल छात्र परिषद के दो गुट आपस में भिड़ गये. तृणमूल छात्र परिषद के दो गुटों के बीच हुए संघर्ष से कॉलेज सहित आस-पास के इलाके का […]

जलपाईगुड़ी. कॉलेज छात्र संसद के चुनाव में अभी वक्त है. उसके बाद भी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को परिचय पत्र देने को लेकर जलपाईगुड़ी कॉलेज ऑफ कॉमर्स में तृणमूल छात्र परिषद के दो गुट आपस में भिड़ गये. तृणमूल छात्र परिषद के दो गुटों के बीच हुए संघर्ष से कॉलेज सहित आस-पास के इलाके का माहौल अशांत हो गया. संघर्ष में बाहरी लोगों को भी देखा गया. जलपाईगुड़ी कोलवाली थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस की उपस्थिति में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को उनका परिचय पत्र प्रदान किया.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के अन्य महाविद्यालयों के साथ आगामी 20 जनवरी को जलपाईगुड़ी कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्र संसद का चुनाव होना है. गुरूवार को कॉलेज प्रबंधन की ओर से प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को पहचान पत्र दिया जाना था. तृणमूल छात्र परिषद के सदस्यों ने इस कार्य में हस्तक्षेप कर किया. विद्यार्थियों को दो बजे से पहचान पत्र दिया जाना था. इसे लेकर दिन के दो बजने से पहले ही महाविद्यालय का प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया. एक बजे ही तृणमूल छात्र परिषद के सदस्य कॉलेज परिसर के बाहर डीवीसी रोड इलाके में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के साथ घेराबंदी शुरू करने लगे.
जलपाईगुड़ी कॉमर्स कॉलेज के छात्र संगठन के कुल 18 पदो पर तृणमूल छात्र संगठन का ही कब्जा है. आगामी 2 और 3 जनवरी को चुनाव के लिये उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र लेकर 4 और 5 जनवरी के बीच जमा करायेगें. 10 जनवरी को स्क्रूटनी और 11 जनवरी को नामांकन वापस लेने की तिथि निर्धारित है. आगामी 20 जनवरी को मतदान होना है. जलपाईगुड़ी कॉलेज ऑफ कॉमर्स में तृणमूल छात्र परिषद के अधिकांश सदस्य जिलाध्यक्ष अभिजीत सिन्हा के समर्थक है.

युवा तृणमूल अध्यक्ष सैकत चटर्जी के समर्थक अपना रूतबा कायम करने की कोशिश में लगे हुए हैं. गूरूवार को तृणमूल के दोनों गुट के सदस्यों को प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के साथ घेराबंदी करते देखा गया. इसमें तृणमूल के कुछ बाहरी नेता भी शामिल थे. कॉलेज प्रबंधन की ओर से पहले बाहरी लोगों को बाहर निकाला गया और प्रवेशद्वार बंद कर दिया गया. फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. दिन के करीब डेढ़ बजे एसपी सदर मानवेंद्र दास और एसपी क्राईम विद्युत तरफदार विशाल पुलिस वाहिनी के साथ पहुंचे. पुलिस को देखते ही बाहरी तृणमूल सदस्य निकल गये. डीवीसी रोड पर पुलिस की देखकर आस-पास के लोग सहम गये. चुनाव से पहले यह हाल तो चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद की परिस्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.

कॉलेज के प्राध्यापक डा. सिद्धार्थ सरकार ने बताया कि प्रथम वर्ष में कुल 465 विद्यार्थी है. आज बिना किसी बाधा के पहचान पत्र वितरित किया गया है. छात्र संसद के चुनाव से पहले तक वितरित किया गया.
तृणमूल छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष अभिजीत सिन्हा ने बताया कि बाहरी लोगों का कॉलेज में हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. युवा तृणमूल अध्यक्ष सैकत चटर्जी ने कहा कि पार्टी के नीति आदर्शों को मानकर ही छात्र संसद का चुनाव होगा. चुनाव में किसी भी प्रकार की अशांति हम नहीं चाहते हैं.
जलपाईगुड़ी सदर महकमा के डीएसपी मानवेंद्र दास ने बताया कि छात्र संसद चुनाव के लिये पुलिस प्रशासन तैयार है. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel