10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग्नेयास्त्र व गोली के साथ युवक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) अलग-अलग मामलों में जहां आग्नेयास्त्र और गोली बरामद किया है, वहीं कुछ नाबालिग बच्चों को तस्करी के बाद बचा लिया है. इन बच्चों की नेपाल से बरामदगी की गई है. पहली घटना भारत-नेपाल सीमा पर नक्सलबाड़ी थाना अंतर्गत घटी है. गुप्त सूचना के आधार पर 41वीं बटालियन के सेकेंड इन […]

सिलीगुड़ी: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) अलग-अलग मामलों में जहां आग्नेयास्त्र और गोली बरामद किया है, वहीं कुछ नाबालिग बच्चों को तस्करी के बाद बचा लिया है. इन बच्चों की नेपाल से बरामदगी की गई है. पहली घटना भारत-नेपाल सीमा पर नक्सलबाड़ी थाना अंतर्गत घटी है. गुप्त सूचना के आधार पर 41वीं बटालियन के सेकेंड इन कमांड डीके सिंह के नेतृत्व में एक अभियान चलाया गया और 22 बोर के रिवॉल्वर के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक के पास से कई जिंदा कारतूस भी बरामद किये गये हैं.

एसएसबी सूत्रों ने बताया है कि वह युवक मोटरसाइकिल से नक्सलबाड़ी से बागडोगरा जा रहा था. एसएसबी के पास पहले से ही उसके पास हथियार होने की गुप्त सूचना थी. रोक कर तलाशी लेने के बाद हथियार बरामद हो गये. आरोपी का नाम मोहम्मद तमीम है और वह मुख्य रूप से उत्तर दिनाजपुर जिले का रहने वाला है. एक अन्य मामले में एसएसबी ने दो बच्चों सहित सात लोगों को बचाने में सफलता हासिल की है. यह लोग मुख्य रूप से माल बाजार के बागराकोट के रहने वाले हैं और इन लोगों को तस्करी के जरिये नेपाल के महोत्री जिले में स्थित एक ईंट-भट्ठे में बेच दिया गया था. एसएसबी ने इन लोगों को बचाने के लिए नेपाल पुलिस से संपर्क साधा. उसके बाद वहां के दो स्वयंसेवी संगठनों टीनी हैंड्स तथा स्टेप्स की सहायता से इन बच्चों को बरामद कर लिया गया. वहां से इन बच्चों को भारत में पानीटंकी बीओपी में लाया गया और स्वयंसेवी संगठनों की मदद से ही इन बच्चों को परिवार वाले के हवाले कर दिया गया.

तीसरे मामले में एसएसबी ने तस्करी होने से दो बच्चों को बचा लिया है. 41वीं बटालियन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन बच्चों को भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था. वहां इन दोनों को बेच देने की योजना थी. इस मामले में एक युवक की गिरफ्तारी भी हुई है. बरामद बच्चे में से एक का नाम राहुल हुसैन (14) है तथा दूसरे का नाम फिरोज आलम (15) है. दोनों का घर उत्तर दिनाजपुर जिला अंतर्गत पश्चिम गोविंदपुर ग्राम पंचायत के अधीन जगदीशपुर गांव है. इस मामले में एसएसबी ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसका नाम फूलचंद अली (28) है और वह उत्तर दिनाजपुर जिले के करणदीघी का रहने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें