पूरे शहर में प्रतिवाद रैली निकाली गयी और मोदी का पुतला फूंका गया. कांग्रेस के दार्जिलिंग जिलाध्यक्ष सह माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधानसभा क्षेत्र के विधायक शंकर मालाकार की अगुवायी में हाशमी चौक स्थित जिला पार्टी मुख्यालय विधानभवन के सामने से विशाल रैली निकाली गयी. रैली शहर का परिभ्रमण कर वापस हाशमी चौक पहुंची. यहां मोदी के पुतले को आग के हवाले कर दिया और और प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शन के दौरान श्री मालाकार मोदी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने नरेंद्र मोदी को झूठे प्रधानमंत्री होने का तमगा लगाया.
श्री मालाकार ने कहा कि मोदी सरकार हरेक वादों से अब मुकर रही है. सैनिकों और पूर्व सैनिकों का हक मोदी सरकार छिन रही है. भारत के वीर सपूत खुदकुशी करने को मजबूर हो रहे हैं. उनका कहना है कि मोदी की तानाशाही राज में पीड़ित परिवार से मिलने पर भी नेता-मंत्रियों पर पाबंदी है. इसका ताजा उदाहरण कल दिल्ली पुलिस और मोदी सरकार ने पेश किया है. खुदकुशी कर चुके एक पूर्व सैनिक के परिजनों से मुलाकात करने राहुल गांधी राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे, जहां श्री गांधी को अस्पताल में प्रवेश करने की बात तो दूर,बल्कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें दो बार हिरासत में लेकर अपनी बर्बरता का परिचय दिया.