कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित धर्मभूषण पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी, ज्ञान भारती स्कूल के ट्रस्टी जगमोहन बागला, क्षत्रिय समाज के संरक्षक जय प्रकाश सिंह, जोड़ाबागान थाना के प्रभारी सरल कुमार मित्रा, पोस्ता थाना के प्रभारी मो. नुरुल अब्बसर, पोस्ता थाना के सह प्रभारी कौशिक सिंह राय, संजय उपाध्याय, प्रदीप मजूमदार, शिवजी पांडेय, हाइकोर्ट के अधिवक्ता अजय चौबे, सुरेंद्र अग्रवाल, मो. अली हुसैन सोनू, सचिन त्रिपाठी, एसी सुकुमार घोष, पूर्व थाना अधिकारी विकास चट्टोपाध्याय, भोला प्रसाद सोनकर, पूर्णिमा कोठारी, दिनेश पांडेय, मनोज पांडेय, बीरेंद्र सिंह, आरपी सिंह, शंकर बख्श सिंह, प्रमोद राय, पंकज मिश्रा, प्रमोद तिवारी, प्रतीक तिवारी, शिव कुमार सोनकर व अन्यों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे अनुकरणीय कार्यक्रम बताया. वक्ताओं ने कहा कि यह समाज के हर वर्ग के साथ जुड़ने और जुड़े रहने का एक सफल प्रयास है. अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल ने समारोह की अध्यक्षता की.
उपाध्यक्ष राजेश सिन्हा ने सफल आयोजन के लिए सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का अभार जताया. सचिव नंदकिशोर माली ने कार्यक्रमों के उद्देश्यों की जानकारी दी. संयोजक मनोज सिंह पाराशर ने कार्यक्रम के जरिये संस्था ने त्योहार की खुशी हर घर तक पहुंचाने की कि एक कोशिश की है. रिंकू सोनकर, मुकेश सोनकर, भरत सिंह, अशोक भट्टाचार्य व अन्य आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय रहे. विकास सिंह राजपूत ने कार्यक्रम का संचालन किया.