Advertisement
जबरन चंदा वसूली में धराये तृकां के दबंग नेता नरसिंह महतो
सिलीगुड़ी : शुक्रवार को प्रभात खबर ने ‘सिलीगुड़ी में काली पूजा आयोजन के नाम पर गुंडागर्दी और रेलवे के हेल्थ इंस्पेक्टर व उनकी पत्नी पह हुआ जानलेवा हमला’ शीर्षक खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. खबर सुर्खियों में आने के बाद सिलीगुड़ी के पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गयी और पुलिस हरकत में […]
सिलीगुड़ी : शुक्रवार को प्रभात खबर ने ‘सिलीगुड़ी में काली पूजा आयोजन के नाम पर गुंडागर्दी और रेलवे के हेल्थ इंस्पेक्टर व उनकी पत्नी पह हुआ जानलेवा हमला’ शीर्षक खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. खबर सुर्खियों में आने के बाद सिलीगुड़ी के पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गयी और पुलिस हरकत में आयी.
साथ ही शहर के एक नंबर वार्ड के सिलीगुड़ी जंक्शन के नजदीक डीजल कॉलोनी के मुहल्लेवासियों व मीडिया के दबाव पर प्रधाननगर थाना की पुलिस आरोपी क्लब की धांधली और ज्यादतियों पर नकेल कसने को मजबूर हुई. एक ओर पुलिस ने जहां डीजल कॉलोनी में स्टार क्लब व युव संघ की काली पूजा पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया, साथ ही प्रधाननगर थाना के प्रभारी (ओसी) अनिर्वान भट्टाचार्य के अगुवायी में मामले की त्वरित कार्रवायी करने हेतु पुलिस की एक टीम बनायी गयी.
श्री भट्टाचार्य की यह टीम डीजल कॉलोनी इलाके में मुहिम चलाकर एक नंबर वार्ड के मशहूर व तणमूल कांग्रेस (तृकां) के कथित दबंग नेता एवं क्लब संचालक नरसिंह महतो को धर दबोचा. मामले के 48 घंटें के बाद आखिरकार दबंग नेताजी सलाखों के पीछे पहुंच गये. पुलिस ने आज ही नेताजी को सिलीगुड़ी कोर्ट में न्यायाधीश के सामने पेश किया. खबर लिखे जाने तक कोर्ट में सुनवायी जारी थी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात को डीजल कॉलोनी के 338 (ए) के रेलवे क्वार्टर में रहनेवाले रेलवे के चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर (सीएचइ) कृष्ण कुमार दास और उनकी पत्नी सुनीता दास पर कियेगये जानलेवा हमला के और भी आरोपियों को धर-पकड़ करने के लिए पुलिस हर संभावित ठिकानों पर नजर गराये हुए है.
साथ ही आरोपी और कोई गड़बड़ी न करे इसके मद्देनजर क्लब व उनने सदस्यों की हर गतिविधि पर पर भी काग दृष्टि जमाये हुए है. पुलिसिया कार्रवाई के बाद जहां क्लब के उपद्रवी सदस्यों के बीच खौप का माहौल व्याप्त हो गया है वहीं, मुहल्लेवासियों ने राहत की सांस ली है और पुलिस कार्रवाई की काफी प्रशंसा कर रहे हैं.
पुलिस कमिश्नर ने की खबर की पुष्टि
सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की कमिश्नर (सीपी) सीएस लेप्चा ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि मनमानी चंदा वसूलने के लिए एक दंपत्ति पर जानलेवा हमला करने के मुख्य आरोपी नरसिंह महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य सभी आरोपी भी जल्द सलाखों के पीछे होंगे. उन्होंने बताया कि काली पूजा आयोजक कमेटी स्टार क्लब व युवा संघ पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. डीजल कॉलोनी स्थित निर्मल ह्रदय इंग्लिश स्कूल के सामने मैदान में क्लब के पूजा मंडप निर्माण करने पर भी रोक लगा दी गयी है. श्रीमती लेप्चा का कहना है कि जबरन चंदा वसूली किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
जानलेवा हमले में जख्मी महिला को किया गया नर्सिंग होम में रेफर
बुधवार की रात को जानलेवा हमले में बूरी तरह जख्मी सीएचइ कृष्ण कुमार दास की पत्नी सुनीता दास की हालत तीन दिन बाद भी नाजुक बनी हुई है. आज हालात और बिगड़ते देख गेटबाजार स्थित रेलवे अस्पताल के चिकित्सकों ने सेवक रोड स्थित एक नर्सिंग होम में रैफर कर दिया. वहीं, हमले में जख्मी कृष्ण दास को प्राथमिक उपचार के बाद बुधवार की रात को ही अस्पताल से छोड़ दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement