Advertisement
देह व्यापार के आरोप में संचालक समेत पांच गिरफ्तार
मालदा : देह व्यापार के आरोप में इंगलिश बाजार थाने की पुलिस ने चार महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. शनिवार रात मालदा शहर के दो नंबर गवर्नमेंट कॉलोनी इलाके में पुलिस ने अभियान चलाकर इन पांचों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि दो नंबर कॉलोनी इलाके के एक फ्लैट में काफी […]
मालदा : देह व्यापार के आरोप में इंगलिश बाजार थाने की पुलिस ने चार महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. शनिवार रात मालदा शहर के दो नंबर गवर्नमेंट कॉलोनी इलाके में पुलिस ने अभियान चलाकर इन पांचों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि दो नंबर कॉलोनी इलाके के एक फ्लैट में काफी दिनों से देह व्यापार चल रहा था. स्थानीय लोगों ने पुलिस के पास इसकी शिकायत की थी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मालंचपल्ली इलाके के रहने वाले शुभाशिष पाल ने यह फ्लैट भाड़े पर लिया था. वही इस देह व्यापार के इस धंधे का संचालन कर रहा था. पुलिस अभियान के दौरान शुभाशिष पाल को भी एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया. इसके अलावा भी तीन महिलाएं पकड़ी गयीं, जिनमें से दो का घर मालदा शहर में और एक का घर ग्रामीण इलाके में है. इंगलिश बाजार थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement