मालदा, बुनियादपुर व मालबाजार में भी बनेंगे नये जेल
Advertisement
बालुरघाट में बनेगा सेंट्रल जेल
मालदा, बुनियादपुर व मालबाजार में भी बनेंगे नये जेल सिलीगुड़ी. ममता सरकार के कारा मंत्री राजीव बनर्जी ने शुक्रवार को सिलीगुड़ी के निकट मिनी सचिवालय उत्तरकन्या में प्रशासनिक बैठक के बाद मीडिया के सामने दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट में सेंट्रल जेल बनाये जाने का एलान किया. इसके अलावा इसी जिले के बुनियादपुर, मालदा व […]
सिलीगुड़ी. ममता सरकार के कारा मंत्री राजीव बनर्जी ने शुक्रवार को सिलीगुड़ी के निकट मिनी सचिवालय उत्तरकन्या में प्रशासनिक बैठक के बाद मीडिया के सामने दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट में सेंट्रल जेल बनाये जाने का एलान किया. इसके अलावा इसी जिले के बुनियादपुर, मालदा व जलपाईगुड़ी जिले मालबाजार में भी तीन नये जेल बनाये जाने की बात उन्होंने कही है. जल्द ही राज्य सरकार की ओर से इस परियोजना पर काम शुरू किया जायेगा.
विदित हो कि श्री बनर्जी सिंचाई मंत्री भी हैं. इसी के मद्देनजर आज उन्होंने उत्तर बंगाल के सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर नदी के तटबंधों की विस्तृत जानकारी ली. साथ जल्द पूरा रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. इस दौरान उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement