सिलीगुड़ी : बागडोगरा थाने की पुलिस टीम में 47 मवेशियों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों में ट्रक चालक और दो तस्कर शामिल है. गायों से लदा यह ट्रक कूचबिहार की ओर जा रहा था. जहां से मवेशियों को सीमा पार बांग्लादेश भेजे जाने की तैयारी थी. बागडोगरा थाने की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मवेशियों को बिहार से लाया जा रहा था. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को शनिवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जब्त मवेशी बिहार नस्ल के हैं. शुक्रवार को किशनगंज के नजदीक पांजीपाड़ा इलाके से इन पशुओं को डब्ल्यू बी 59- 6717 नंबर के ट्रक में लाद कर कूचबिहार के लिये रवाना किया गया.
मवेशियों से लदे इस ट्रक को पांजीपाड़ा से विधान नगर, बागडोगरा बिहार मोड़ से 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा सिलीगुड़ी होते हुए सेवक से होकर डुआर्स के बीरपाड़ा होकर कूचबिहार जाना था. इसकी जानकारी बागडोगरा थाने की पुलिस को मिल चुकी थी. मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बागडोगरा स्थित बिहार मोड़ पर नाका चेकिंग की.