Advertisement
भूस्खलन से एक ही परिवार के तीन मरे
सिलीगुड़ी. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश ने एक ही परिवार के तीन लोगों की जान ले ली. दार्जिलिंग के लोधमा ग्राम पंचायत-2 के अंतर्गत फन्चीटार गांव में मंगलवार की रात भूस्खलन में एक ही परिवार के तीन लोग मारे गये. यह गांव काफी दुर्गम इलाके में है,जिसकी वजह से राहत टीम भी समय […]
सिलीगुड़ी. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश ने एक ही परिवार के तीन लोगों की जान ले ली. दार्जिलिंग के लोधमा ग्राम पंचायत-2 के अंतर्गत फन्चीटार गांव में मंगलवार की रात भूस्खलन में एक ही परिवार के तीन लोग मारे गये. यह गांव काफी दुर्गम इलाके में है,जिसकी वजह से राहत टीम भी समय पर मौके पर नहीं पहुंच पायी. स्थानीय कुछ लोगों ने ही मिलकर मलबे में दबे तीनों शव को बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.
पिछले कई दिनों से पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. इसी बीच मंगलवार की देररात करीब दो बजे लोधमा ग्राम पंचायत-2 के अंतर्गत फन्चीटार गांव में भूस्खलन की घटना घटी. प्रकृति के इस कहर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी है. मरने वालों में मन कुमार लिंबू(33),उसकी पत्नी प्रेमकित लिंबू(25) और आठ वर्षीय बेटा अनिश लिंबू शामिल है. घटना स्थल पर मात्र दो ही घर है. जिसमें एक घर पूरी तरह से सुरक्षित है. भूस्खलन के मलबे के भीतर दब जाने की वजह से इन तीनों की मौत हो गयी. देर रात के समय अचानक इस प्राकृतिक आपदा ने इन्हें घर से निकलने का भी मौका नहीं दिया. मिली जानकारी के अनुसार यह गांव पहाड़ों के बीच ऐसे स्थान पर बसा है कि गाड़ी लेकर जाना संभव नहीं है. जिला प्रशासन की ओर से दूसरे परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद गोजमुमो सुप्रीमो और जीटीए चीफ विमल गुरूंग घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने इस घटना को बेहद दर्दनाक बताया है. दार्जिलिंग जिला शासक अनुराग श्रीवास्तव ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि भूस्खलन में तीन एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है.
बारिश थोड़ी कम होने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से मलबे से तीनों शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. इसके अतिरिक्त घटना स्थल पर रहने वाले अन्य परिवार को सुरक्षित स्थान पहुंचा दिया गया है. इस बीच,सिलीगुड़ी से सिक्किम की ओर जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर भी कइ स्थानों पर भूस्खलन की घटना घटी है. हालांकि इससे जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. फिर भी कुछ घंटों के लिए वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही. जिलाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने कहा है कि मलबे को सड़क से हटा दिया गया है. इसके साथ ही वाहनों की आवाजाही भी सामान्य हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement