Advertisement
सिलीगुड़ी नगर निगम ने मेधावियों को किया सम्मानित
करीब एक हजार विद्यार्थियों को दिया गया सम्मान विरोधियों ने लगाया विद्यार्थियों से धोखेबाजी का आरोप विद्यार्थियों के साथ तृणमूल पार्षद करेंगे निगम का घेराव सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 24 स्थित इनडोर स्टेडियम में मेधावियों के सम्मान में शनिवार को एक कार्यक्रम रखा गया. इसमें नगर निगम की ओर से करीब […]
करीब एक हजार विद्यार्थियों को दिया गया सम्मान
विरोधियों ने लगाया विद्यार्थियों से धोखेबाजी का आरोप
विद्यार्थियों के साथ तृणमूल पार्षद करेंगे निगम का घेराव
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 24 स्थित इनडोर स्टेडियम में मेधावियों के सम्मान में शनिवार को एक कार्यक्रम रखा गया. इसमें नगर निगम की ओर से करीब एक हजार मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.
पश्चिम बंगाल राज्य शिक्षा परिषद की माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक और आईसीएसई एवं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लानेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लानेवाले विकलांग छात्र भी सम्मानित किये गये. इसके अतिरिक्त महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों में विभिन्न विषयों में प्रथम आने वाले मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर तथा माकपा विधायक अशोक भट्टाचार्य, सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति तापस सरकार के साथ अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
यह कार्यक्रम भी वाम और तृणमूल की राजनीतिक खींच-तान से अछूता नहीं रह पाया. तृणमूल वार्ड पार्षदों ने आगामी दिनों में विद्यार्थियों को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम का घेराव करने की धमकी दी है.
तृणमल ने नगर निगम पर विद्यार्थियों से वादाखिलाफी का आरोप लगाया. उल्लेखनीय है कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा के पहले सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से गरीब विद्यार्थियों को आवश्यक सामग्री और पौष्टिक आहार के लिए एक हजार रुपये देने की घोषणा की गयी थी. जो परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आज तक नहीं दिये गये. इसे लेकर विद्यार्थियों में रोष है.
सिलीगुड़ी नगर निगम के 40 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद सत्यजीत अधिकारी ने आगामी दिनों में विद्यार्थियों को लेकर निगम कार्यालय का घेराव करने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा के पहले निगम ने विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार व आवश्यक सामग्री के लिए प्रत्येक को एक हजार रुपये देने का एलान किया था.
इस योजना के तहत पूरे सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके के हजारों विद्यार्थियों ने फॉर्म भरकर निगम कार्यालय में जमा भी किया था. अभी माध्यमिक में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थी ग्यारहवीं और उच्च माध्यमिक में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थी कॉलेज में नामांकन कराने में जुटे हुए हैं. लेकिन सिलीगुड़ी नगर निगम पक आज तक वह एक हजार रुपया विद्यार्थियों को मुहैया नहीं कराया है. एक हजार रुपये के लिए विद्यार्थियों ने फॉर्म भरकर निगम कार्यालय में जमा किया, जिसमें उनका समय भी बर्बाद हुआ.
श्री अधिकारी ने निगम के वाम बोर्ड पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि झूठे वादे कर विद्यार्थियों का समय बरबाद करने का हक सिलीगुड़ी नगर निगम को किसने दिया?
इसके खिलाफ विद्यार्थियों को एकत्रित कर निगम का घेराव किया जायेगा. सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य को इसका जवाब देना होगा. इधर सिलीगुड़ी नगर निगम के विरोधी दल नेता नांटू पाल ने कहा कि निगम के वाम बोर्ड ने सत्ता में आने के बाद सिलीगुड़ी के नागरिकों से सिर्फ झूठे वादे ही किये हैं.
आज तक एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है. गरीब विद्यार्थियों को एक हजार रुपये देने का उल्लेख बजट में भी किया गया था. लेकिन आज तक किसी विद्यार्थी को यह आर्थिक सहायता प्रदान नहीं की गया. यह निंदनीय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement