10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएफ की तैनाती के बाद भी हालात सामान्य नहीं

सिलीगुड़ी : उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा विधानसभा इलाके में चौथे दिन भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के मोरचा संभालने के बावजूद स्थिति पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है, जबकि जिला पुलिस और प्रशासन का पूरा अमला चोपड़ा के प्रभावित इलाकों में चार दिनों से डेरा […]

सिलीगुड़ी : उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा विधानसभा इलाके में चौथे दिन भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के मोरचा संभालने के बावजूद स्थिति पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है, जबकि जिला पुलिस और प्रशासन का पूरा अमला चोपड़ा के प्रभावित इलाकों में चार दिनों से डेरा डाले हुए हैं.
उत्तर बंगाल के पुलिस महानिरीक्षक (आइजीपी) नागार्जुन रमेश बाबू भी ने शनिवार को प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इसके बावजूद एकबार फिर भारत-बांग्लादेश सीमांत पर स्थित दासपाड़ा में बलबाइयों द्वारा लूटपाट किये जाने का आरोप है.
यह खबर फैलते ही दासपाड़ा समेत अन्य गांवों में भी दुकान-प्रतिष्ठान व हाट-बाजार बंद हो गये. उल्लेखनीय है कि गत छह जुलाई यानी बुधवार को रामगंज में रथयात्रा पर हुए पथराव और आगजनी के बाद से ही रामगंज, चोपड़ा, नैनीताल, कालागछ व आसपास के अन्य गावों में सन्नाटा छाया हुआ है. लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं. हालत यह है कि अब खाने-पीने की चीजों की किल्लत होने लगी है.
चोपड़ा के एक मोबाइल कारोबारी ने फोन पर बताया कि घरों में रखेखाने-पीने के सभी सामान खत्म होने लगे हैं. दूध, सब्जी, दवाई व रोजमर्रा के अन्य जरूरी सामान नहीं मिलने से बच्चों, मरीजों व बुजुर्गों का काफी बुरा हाल है. अब ग्रामीण दूरदराज में रहनेवाले अपने रिश्तेदारों से मदद की गुहार लगा रहे हैं और खाने-पीने की चीजों की मांग करने को मजबूर हो उठे हैं.
बीते चार दिनों से ही पूरे चोपड़ा विधानसभा इलाके का जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है. चोपड़ा की स्थिति को लेकर स्थानीय विधायक हमीदुल रहमान से फोन के जरिये संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनका मोबाइल फोन बंद होने की वजह से संपर्क नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें