जलपाईगुड़ी : हत्या के तीन महीने के बाद भी पुलिस अबतक दोषियों को नहीं पकड़ पा रही है. आरोप है कि सभी आरापी खुलेआम घूम रहे हैं.इससे जलपाईगुड़ी के मंडलघाट इलाके के लोगों का गुस्सा भड़क गया है और सोमवार को सभी लोग कोतवाली थाना पहुंच गए और थाने का घेराव किया.
दोषियों को तत्काल पकड़ने के साथ ही कड़ी कार्यवाइ करने की मांग को लेकर इनसभी लोगों ने आइसी को एक ज्ञापन दिया.उल्लेखनीय है कि 23 मार्च को जमीन विवाद को लेकर पहाड़पुर इलाके में मंडलघाट निवासी ललित बरन दास की दिन दहाड़े हत्या कर दी गयी थी.इस मामले को लेकर विकास राय,तापस राय,तपन राय,अजित राय और तीन महिलाओं सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी.
सभी आरोपी एक ही परिवार के सदस्य हैं.घटना के दिन ही पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया था.मृतक ललित मोहन दास की बहन मनोरमा कराती ने बताया कि पुलिस ने तीन महिलाओं को तो गिरफ्तार कर लिया,लेकिन पुलिस सदस्य अभी भी नहीं पकड़े गए हैं.पुलिस को कइ बार इस बात की जानकारी दी गयी,लेकिन कोइ लाभ नहीं हुआ. पुलिस कहती है कि सभी आरोपी फरार हैं.उन्होंने तत्काल ही सभी आरोपियों को पकड़ने की मांग पुलिस की.
उन्होंने कहा कि इसको लेकर आइसी को एक ज्ञापन भी दिया गया है.दूसरी तरफ कोतवाली थाना के आइसी आशीष राय ने बताया कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.घटना के दिन ही तीन आरोपियों को पकड़ा गया है.अन्य आरोपी इलाके में नहीं हैं.उनको पकड़ने के लिए पुलिस नियमित रूप से छापामारी कर रही है.