हादसा. ग्रामीणों का आरोप, चालक शराब के नशे में था
मालदा : एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक के धक्के से दो राहगीरों की मौत हो गयी. वही ट्रक चालक चलती गाड़ी से कूद कर फरार हो गया. मिनी ट्रक एक पक्के घर को तोड़ते हुए उसके अंदर घुस गया. इस हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं. स्थानीय ग्रामीण अस्पताल में इलाज के बाद घायलों को छुट्टी दे दी गयी.
घटना शुक्रवार रात नौ बजे कालियाचक थाने के मोथाबाड़ी बावला इलाके में घटी. पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक पेशे से दिहाड़ी मजदूर थे. उनके नाम अविलास चौधरी (49) और रिंटू शेख (25) हैं. उनका घर कालियाचक के अचिनटोला और धरमपुर गांव में है. पुलिस ने मिनी ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. गाड़ी के चालक और मालिक की तलाश की जा रही है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार रात कालियाचक के चौरंगी इलाके में मालदा-मोथाबाड़ी राज्य सड़क पर खाली मिनी ट्रक बेपरवाह तरीके से जा रहा था. पहले उसने एक एक बकरे को धक्का मारा. इसके बाद ग्रामीणों के डर से उसने ट्रक को भगाना शुरू कर दिया. रात में गरमी होने के कारण अचिनटोला में सड़क के किनारे अविलास चौधरी बैठे हुए थे. तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया.
उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहां से आधा किलोमीटर की दूरी धरमपुर गांव में सड़क पर पैदल चलते हुए रिंटू शेख नामक एक युवक घर लौट रहा था. उसे भी पीछे से आ रहे उक्त ट्रक ने रौंद दिया. उसकी भी तत्काल मौत हो गयी. इसके बाद आधा किलोमीटर और जाने के बाद बाबला इलाके में उसने सड़क के किनारे एक घर में टक्कर मार दी. ट्रक पक्का घर तोड़कर भीतर घुस गया. इससे दो लोग मामूली तौर पर जख्मी हो गये.
इस घटना के बाद उक्त तीनों गांवों के लोगों ने मिनी ट्रक को कब्जे में लेकर रात में ही मालदा-मोथाबाड़ी सड़क को जाम कर दिया. लेकिन इससे पहले ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस सड़क पर कई गांव हैं, लेकिन ट्रैफिक के नियंत्रण की कोई व्यवस्था नहीं है. इसी की वजह से यह हादसा हुआ है. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि ट्रक चालक शराब के नशे में धुत था.