19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृहत्तर सिलीगुड़ी नागरिक मंच ने मेधावियों का किया सम्मान

सिलीगुड़ी. वृहत्तर सिलीगुड़ी नागरिक मंच की ओर से माध्यमिक की परीक्षा के मेधावियों को सम्मानित किया गया. एक विशेष कार्यक्रम के बीच इन मेधावियों ने भी अपने भविष्य की चाह को सबसे सामने रखा. कोई इंजीनियर तो कोई रिसर्च करने का ख्वाब संजोए हुए है. वृहत्तर सिलीगुड़ी नागरिक मंच ने सिलीगुड़ी का नाम रौशन करने […]

सिलीगुड़ी. वृहत्तर सिलीगुड़ी नागरिक मंच की ओर से माध्यमिक की परीक्षा के मेधावियों को सम्मानित किया गया. एक विशेष कार्यक्रम के बीच इन मेधावियों ने भी अपने भविष्य की चाह को सबसे सामने रखा. कोई इंजीनियर तो कोई रिसर्च करने का ख्वाब संजोए हुए है.
वृहत्तर सिलीगुड़ी नागरिक मंच ने सिलीगुड़ी का नाम रौशन करने वाले चार मेधावियों को सम्मानित किया. आइसीएसई की परीक्षा में राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली निद्धा बसु भविष्य में आइआइटी जाकर पढ़ाइ करना चाहती है. माध्यमिक की परीक्षा में निद्धा ने 98.4 के साथ पूरे उत्तर बंगाल में प्रथम स्थान हासिल किया है. 500 नंबर की परीक्षा में उसने 492 अंक प्राप्त किया है. एलआईसी में कार्यरत उसके पिता नंदलाल बसु बेटी की कामयाबी से काफी खुश नजर आये. वृहत्तर सिलीगुड़ी नागरिक मंच को धन्यवाद देते हुए उसने बताया कि संगीत और चित्र बनाना काफी पसंद है. इसके साथ ही वह एक अच्छी तैराक भी है.

पश्चिम बंगाल राज्य माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में 670 अंक के साथ पास अर्क दत्त गणित में रिसर्च करना चाहता है. माध्यमिक की परीक्षा में उसे 95.7 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं, जबकि उसके जुड़वा भाई आर्य दत्त 92.38 प्रतिशत के साथ माध्यमिक की परीक्षा पास की है. अपने जुड़वे भाई की तरह वह भी भौतिकी में रिसर्च करना चाहता है. अर्क ने दार्जिलिंग जिले में प्रथम एवं राज्य में चौदहवां स्थान प्राप्त किया है. इनकी मां सिलीगुड़ी के एक सरकारी उच्च विद्यालय की शिक्षिका हैं. राज्य में पन्द्रहवां स्थान प्राप्त करने वाले निलाद्री सरकार ने 669 अंक हासिल किया है. निलाद्री बचपन से भौतिकी में रिसर्च करने के ख्वाब देखता रहा है. उसके पिता एक सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक है.

वृहत्तर सिलीगुड़ी नागरिक मंच की ओर से खादा और मानपत्र देकर इनका सम्मन बढाया गया. साथ इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी. आज के इस कार्यक्रम में मंच के चेयरमैन निधिभीषण दास, प्रहलाद बनिक, अध्यक्ष सुनील सरकार, सचिव रतन बनिक, सोमनाथ चटर्जी, शांता मित्र व अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें