सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने तृणमूल नेताओं के कथित पैसे लेने से संबंधित नारद स्टिंग कांड को लेकर लगाये गए पोस्टरों को हटा देने का आरोप भी प्रशासन पर लगाया़ उन्होंने कहा कि इस स्टिंग को लेकर लिखे गए चुनावी नारे भी मिटाये जा रहे हैं और इस काम में पुलिस तृणमूल के लोगों की मदद ले रही है़ .
शहर के देशबंधुपाड़ा में लगे इसी तरह के पोस्टर हटा दिये गए़ इस चुनाव में भ्रष्टाचार सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है और भ्रष्टाचार के मुद्दे से संबंधित विपक्ष के चुनाव प्रचार को ही खत्म करने की कोशिश की जा रही है़ दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार बाइचुंग भुटिया सरकारी योजनाओं के नाम के साथ अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं और कोइ देखने वाला नहीं है़ कन्याश्री योजना के नाम का उपयोग बाइचुंग अपने चुनाव प्रचार में कर रहे हैं. जिला चुनाव कार्यालय और रिटर्निंग ऑफिसर को इस तरह से पक्षपात नहीं करना चाहिए़ यदि यही स्थित आगे भी बनी रहेगी तो वहलोग इसकी शिकायत केंद्रीय चुनाव आयोग से करेंगे़.