13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारदा कांड से जुड़े मिटाये जा रहे हैं नारे

सिलीगुड़ी: चुनाव प्रचार के मामले में माकपा ने जिला चुनाव कार्यालय पर भेदभाव का आरोप लगाया है और कहा है कि कुछ अधिकारी तृणमूल को सुविधा देने का काम कर रहे हैं. बुधवार को माकपा कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला महासचिव जीवेश सरकार ने कहा कि वह […]

सिलीगुड़ी: चुनाव प्रचार के मामले में माकपा ने जिला चुनाव कार्यालय पर भेदभाव का आरोप लगाया है और कहा है कि कुछ अधिकारी तृणमूल को सुविधा देने का काम कर रहे हैं.
बुधवार को माकपा कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला महासचिव जीवेश सरकार ने कहा कि वह लोग जब चुनाव प्रचार के लिए माइक बजाने की अनुमति मांगने जाते हैं तो उनको बैरंग लौटा दिया जाता है,वहीं तृणमूल उम्मीदवारों को माइक बजाकर प्रचार करने की अनुमति दी जा रही है़ यह एक तरह से राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को सुविधा देने की कोशिश है़ उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले दिनों उन्होंने सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे माकपा उम्मीदवार अशोक भ‍ट्टाचार्य की एक चुनावी जनसभा के लिए माइक बजाने की अनुमति मांगी थी,जिसे हाइ कोर्ट के फैसले का हवाला देकर अनुमति देने से मना कर दिया गया़ कहा गया कि दस तारीख से माइक बजाने की अनुमति होगी़ इसका मतलब है कि यह सबकुछ तृणमूल के लिए ही हो रहा है़ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दस तारीख को सिलीगुड़ी आ रही हैं. शायद इसी वजह से जिला चुनाव अधिकारी दस से माइक बजाने की अनुमति देने की बात कर रहे हैं.

सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने तृणमूल नेताओं के कथित पैसे लेने से संबंधित नारद स्टिंग कांड को लेकर लगाये गए पोस्टरों को हटा देने का आरोप भी प्रशासन पर लगाया़ उन्होंने कहा कि इस स्टिंग को लेकर लिखे गए चुनावी नारे भी मिटाये जा रहे हैं और इस काम में पुलिस तृणमूल के लोगों की मदद ले रही है़ .

शहर के देशबंधुपाड़ा में लगे इसी तरह के पोस्टर हटा दिये गए़ इस चुनाव में भ्रष्टाचार सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है और भ्रष्टाचार के मुद्दे से संबंधित विपक्ष के चुनाव प्रचार को ही खत्म करने की कोशिश की जा रही है़ दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार बाइचुंग भुटिया सरकारी योजनाओं के नाम के साथ अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं और कोइ देखने वाला नहीं है़ कन्याश्री योजना के नाम का उपयोग बाइचुंग अपने चुनाव प्रचार में कर रहे हैं. जिला चुनाव कार्यालय और रिटर्निंग ऑफिसर को इस तरह से पक्षपात नहीं करना चाहिए़ यदि यही स्थित आगे भी बनी रहेगी तो वहलोग इसकी शिकायत केंद्रीय चुनाव आयोग से करेंगे़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें