11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी से ही खरीद बिक्री में लग गयी हैं ममता बनर्जी : अहलुवालिया

सिलीगुड़ी़: आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो तथा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इतनी परेशान हैं कि वह अभी से ही विभिन्न रातनीतिक दलों के नेताओं की खरीद बिक्री में लग गयी हैं. ऐसे में कुछ लोग ममता बनर्जी के प्रलोभन का शिकार हो रहे हैं और एनडीए का साथ छोड़ रहे […]

सिलीगुड़ी़: आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो तथा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इतनी परेशान हैं कि वह अभी से ही विभिन्न रातनीतिक दलों के नेताओं की खरीद बिक्री में लग गयी हैं. ऐसे में कुछ लोग ममता बनर्जी के प्रलोभन का शिकार हो रहे हैं और एनडीए का साथ छोड़ रहे हैं. यह सनसनीखेज आरोप भाजपा नेता तथा दार्जिलिंग के सांसद एस एस अहुलवालिया ने लगाया है़ वह सोमवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे़ यहां यह बता दें कि केपीपी नेता अतुल राय पहले भाजपा के साथ थे और इस बार के चुनाव में भाजपा को ही समर्थन की घोषणा कर चुके थे़ लेकिन दो दिन बाद ही उन्होंने पाला बदल लिया था़.

उन्होंने अपने उम्मीदवार नहीं उतारने तथा इस बार के चुनाव में सभी सीटों पर तृणमूल उम्मीदवारों के समर्थन की घोषणा की है़ श्री अहुलवालिया ने केपीपी नेता का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग मुख्यमंत्री के प्रलोभन का शिकार होकर भाजपा का साथ छोड़ गये है़ जो नेता ममता बनर्जी के प्रलोभन का शिकार नहीं हुए वह अभी भी भाजपा के समर्थन में खड़े हैं. उन्होंने कहा कि ग्रेटर कूचबिहार के नेता भी इस चुनाव में भाजपा का साथ देंगे़ ग्रेटर नेताओं के साथ उनकी बातचीत हुयी है़ ग्रेटर नेताओं की इस मामले में बैठक होने वाली है़ अबतक वहलोग चुनाव का वहिष्कार करते आये थे़ इसबार ऐसा नहीं करेंगे़.

श्री अहलुवालिया ने इसके साथ ही दार्जिलिंग जिला प्रशासन पर चुनाव में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि पहाड़ पर गोजमुमो तथा भाजपा के संयुक्त जनसभा की अनुमति नहीं दी जा रही है़ बिजनबाड़ी कालिम्पोंग के विधायक तथा जाप नेता हर्क बहादुर छेत्री ने पिछले दिनों जनसभा की है़ गोजमुमो ने जब अनुमति मांगी तो जिला प्रशासन ने कानून व्यवस्था कि स्थिति बिगड़ने की बात कहकर अनुमति देने से इंकार कर दिया़ इस बात की जानकारी चुनाव आयोग को दी गयी है़ उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक जिले में हैं. सभी पहलुओं पर उनलोगों की भी नजरें होंगी़ उन्होंने चुनाव आयोग से कार्यवाही की भी अपील की़ इसबीच,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर बंगाल का तूफानी चुनावी दौरा करेंगे़ वह एक ही दिन सात तारीख को उत्तर बंगाल में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे़ बीरपाड़ा के अलावा सिलीगुड़ी में वह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे़ श्री अहलुवालिया ने कहा कि सात तरीख को नरेंद्र मोदी असम से बीरपाड़ा आयेंगे और वहां दिन के एक बजे एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद आसनसोल चले जायेंगे़ आसनसोल से शाम पांच बजे सिलीगुड़ी पहुंचेंगे और फिर यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे़.

प्रधानमंत्री के साथ मंच पर होंगे गुरूंग
सिलीगुड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनावी जनसभा में उनके साथ मंच पर गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरूंग ही रहेंगे़ यह जानकारी भी श्री अहलुवालिया ने दी़ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ मंच पर विमल गुरूंग के अलावा एक आदिवासी नेता भी उपस्थित रहेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें