उन्होंने अपने उम्मीदवार नहीं उतारने तथा इस बार के चुनाव में सभी सीटों पर तृणमूल उम्मीदवारों के समर्थन की घोषणा की है़ श्री अहुलवालिया ने केपीपी नेता का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग मुख्यमंत्री के प्रलोभन का शिकार होकर भाजपा का साथ छोड़ गये है़ जो नेता ममता बनर्जी के प्रलोभन का शिकार नहीं हुए वह अभी भी भाजपा के समर्थन में खड़े हैं. उन्होंने कहा कि ग्रेटर कूचबिहार के नेता भी इस चुनाव में भाजपा का साथ देंगे़ ग्रेटर नेताओं के साथ उनकी बातचीत हुयी है़ ग्रेटर नेताओं की इस मामले में बैठक होने वाली है़ अबतक वहलोग चुनाव का वहिष्कार करते आये थे़ इसबार ऐसा नहीं करेंगे़.
श्री अहलुवालिया ने इसके साथ ही दार्जिलिंग जिला प्रशासन पर चुनाव में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि पहाड़ पर गोजमुमो तथा भाजपा के संयुक्त जनसभा की अनुमति नहीं दी जा रही है़ बिजनबाड़ी कालिम्पोंग के विधायक तथा जाप नेता हर्क बहादुर छेत्री ने पिछले दिनों जनसभा की है़ गोजमुमो ने जब अनुमति मांगी तो जिला प्रशासन ने कानून व्यवस्था कि स्थिति बिगड़ने की बात कहकर अनुमति देने से इंकार कर दिया़ इस बात की जानकारी चुनाव आयोग को दी गयी है़ उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक जिले में हैं. सभी पहलुओं पर उनलोगों की भी नजरें होंगी़ उन्होंने चुनाव आयोग से कार्यवाही की भी अपील की़ इसबीच,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर बंगाल का तूफानी चुनावी दौरा करेंगे़ वह एक ही दिन सात तारीख को उत्तर बंगाल में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे़ बीरपाड़ा के अलावा सिलीगुड़ी में वह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे़ श्री अहलुवालिया ने कहा कि सात तरीख को नरेंद्र मोदी असम से बीरपाड़ा आयेंगे और वहां दिन के एक बजे एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद आसनसोल चले जायेंगे़ आसनसोल से शाम पांच बजे सिलीगुड़ी पहुंचेंगे और फिर यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे़.