जलपाईगुड़ी जिले में कुल 1897 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. इनमें से 42 मतदान केन्द्रों को निर्वाचन आयोग मॉडल मतदान केन्द्र के रूप में तैयार करा रहा है. इन मॉडल बूथों पर मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं होंगी. मतदाता के पहुंचते ही उन्हें पीने के लिए ठंडा पानी पेश किया जायेगा. इसके अलावा वहां शौचालय और साफ-सफाई की विशेष सुविधा रहेगी.
जलपाईगुड़ी के जिला अधिकारी सह-जिला चुनाव अधिकारी पृथा सरकार ने बताया कि जलपाईगुड़ी राज्य का पहला ऐसा जिला है, जहां इस तरह के मॉडल मतदान केन्द्र तैयार किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि चाय बागान बहुल इलाकों में माताओं की विशेष सुविधा के लिए मतदान केन्द्रों पर क्रेच वाहन मौजूद रहेंगे. इन वाहनों में बच्चों की देखभाल और उनके उनके खेल-कूद की सुविधा रहेगी. इसके लिए उसमें अलग से चुनाव कर्मी तैनात रहेंगे. जो भी माताएं अपने बच्चों को लेकर मतदान केन्द्र पहुंचेंगी, उनके बच्चों का पूरा ख्याल रखा जायेगा.
मतदान केन्द्रों पर बुजुर्गों और अस्वस्थ लोगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा इन मतदान केन्द्रों के परिवेश को खास तौर पर स्वच्छ रखा जायेगा और साज-सज्जा की जायेगी. हालांकि कौन-कौन से मतदान केन्द्रों को मॉडल के रूप में बनाया जायेगा, यह अभी तय नहीं किया गया है. इस बारे में जिला अधिकारी ने कहा अभी इस बारे में विचार चल रहा है.