Advertisement
विस चुनाव: विरोधियों के गंठबंधन पर गरजीं ममता, कहा हमें हराना आसान नहीं
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विरोधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि तृणमूल को हराना इतना आसान नहीं है. ममता ने शायराना अंदाज में कहा : ‘रहा गुलशन तो जोड़ा फूल फिर खिलेंगे, और बची रही जिंदगी तो बार-बार मिलेंगे.’ सिलीगुड़ी: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बंगाल में विरोधियों (माकपा-कांग्रेस-भाजपा) के गंठबंधन […]
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विरोधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि तृणमूल को हराना इतना आसान नहीं है. ममता ने शायराना अंदाज में कहा : ‘रहा गुलशन तो जोड़ा फूल फिर खिलेंगे, और बची रही जिंदगी तो बार-बार मिलेंगे.’
सिलीगुड़ी: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बंगाल में विरोधियों (माकपा-कांग्रेस-भाजपा) के गंठबंधन पर तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी सिलीगुड़ी के समीप साहुडांगी में चुनावी कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर बरसीं. उन्होंने कहा : बंगाल में तृणमूल को रोकने के लिए सभी कथित भ्रष्ट राजनीतिक पार्टियां एक हुई हैं. कोई फायदा नहीं. उन्होंने कहा कि बंगाल में एकबार नहीं, बार-बार ‘मां-माटी-मानुष’ की सरकार बनेगी. उन्होंने मात्र चार वर्षों में बंगाल में हुए चहुमुखी विकास की जहां फेहरिस्त पेश की वहीं, 34 वर्षों के वाम शासन में हुए रक्तपात का भी जिक्र किया.
वामो ने की बंगाल को बेचने की साजिश
ममता बनर्जी ने कहा कि वाम शासन ने बंगाल को कर्ज में ही नहीं डुबोया, बल्कि वामपंथियों की बंगाल को बिक्री करने और गिरबी रखने की साजिश की थी. मां-माटी-मानुष की सरकार ने बंगाल को बचाया ही नहीं, बल्कि उसकी विश्वव्यापी गरिमा भी लौटायी. उन्होंने कहा कि वाम शासन में बंगाल बंद व हड़तालों में देश में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में एक नंबर पर था. लेकिन तृणमूल कांग्रेस की सरकार में इस सूची में अब बंगाल का नंबर सबसे नीचे है. वाम शासन में कल-कारखाने व उद्योग बंद होने में बंगाल नंबर वन था और उद्योगपति व मजदूर पलायन करने को आतुर थे. लेकिन अब बंगाल पर लोगों का भरोसा बढ़ा है. देश-दुनिया से निवेशक बंगाल में निवेश करने को इच्छुक हैं. पलायन बंद हुआ है. ममता ने कहा कि वामपंथियों के ‘लाल’ चेहरे के साथ कांग्रेस, भाजपा व अन्य क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियों ने गला लगाकर अपना चेहरा ही नहीं, बल्कि पूरा तन लाल कर लिया है. बंगाल की जनता को अब बेवकूफ बनाना आसान नहीं है. जनता जाग गयी है और बंगाल में वापस ‘लाल’ की राजनीति नहीं चलने देगी. उन्होंने सिलीगुड़ी की धरती से पूरे बंगाल की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि आपकी दीदी केवल एक सीट से नहीं, बल्कि राज्य की सभी 294 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रही है. आपके क्षेत्र के तृणूमल के उम्मीदवार की जीत आपकी दीदी की जीत है, तृणमूल की जीत है. उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मंच पर मौजूद डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा सीट के उम्मीदवार गौतम देव व राजगंज सीट से उम्मीदवार खगेश्वर राय को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए जनता से अपील की.
अलीपुरद्वार में आरएसपी और मोरचा को झटका
चुनाव से पहले तृणमूल ने अलीपुरद्वार में आरएसपी व गोजमुमो (मोरचा) को जबरदस्त झटका दिया है. साहुडांगी के चुनाव सम्मेलन में अलीपुरद्वार जिला परिषद के तृणमूल कांग्रेस बोर्ड के सभाधिपति की अगुवाई में आरएसपी की बोर्ड सदस्य जश्मिता लकड़ा, मोरचा के बोर्ड सदस्य प्रशांत तामांग व निर्मल राई के नेतत्व में 50 से भी अधिक नेता व कार्यकर्ता तृणमूल में शामिल हो गये. सभी को तृणमूल सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झंडा थमाकर पार्टी में स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement