मालदा. बदहाल 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही जाम की समस्या की वजह से सरकारी बस सेवा की स्थिति बदहाल हो गई है. उत्तर बंगाल में मालदा के कालियाचक एवं मंगलबाड़ी इलाके में हर दिन ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की भारी समस्या होती है. इसके साथ ही उत्तर दिनाजपुर जिले के दालखोला में राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी अक्सर ही जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है.
यह बातें एनबीएसटीसी के रायगंज के डिवीजनल मैनेजर सुबीर साहा ने कही. वह यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यदि सड़कें ठीक नहीं हुई तो बस चलाना काफी मुश्किल होगा. यात्रा में काफी समय लगने की वजह से यात्री इन दिनों बस की सवारी करना पसंद नहीं करते. यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए सड़कों की मरम्मत जरूरी है. इन तमाम विपरीत परिस्थितियों के बाद भी एनबीएसटीसी अपनी बसों को सुचारू रूप से चलाने की कोशिश कर रही है.
मंगलवार को उन्होंने मालदा, बालुरघाट एसी बस सेवा की शुरूआत की. इस बस का उद्घाटन मंत्री कृष्णेन्दू चौधरी ने किया. उन्होंने बस चलाकर इसकी शुरूआत की. मंत्री ने कहा कि मालदा में जिस तरह से ठंड का असर होता है, उसी तरह से गरमी भी पड़ती है. स्वाभाविक रूप से एसी बसों की मांग बढ़ी है. उन्हें उम्मीद है कि इस बस को सवारियों की कमी नहीं खलेगी.