सिलीगुड़ी. भारत-बांग्लादेश सीमांत के फूलबाड़ी में इमिग्रेशन सेंटर खोले जाने पर सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने जहां खुशी जतायी है वहीं, उद्घाटन समारोह में मेयर के नाते आमंत्रित नहीं किये जाने पर किसी तरह की शिकायत नहीं होने की बात कही है .
हांलाकि उन्होंने कहा कि एक मेयर के नाते उन्हें भी आमंत्रित किया जा सकता था. गुरूवार को निगम के सभाकक्ष में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान श्री भट्टाचार्य ने मीडिया को बताया कि फूलबाड़ी में इमिग्रेशन चेकपोस्ट खोलने का प्रस्ताव 1986 साल में तत्कालीन वाम मोरचा सरकार के दौरान उन्होंने खुद दिया था. इसे खोलने में केंद्र सरकार को 30 वर्ष लग गये. देर से ही सही लेकिन खुला जरूर, इससे आम लोग काफी लाभांवित होंगे.
मौका मिलने पर कन्हैया को सम्मानित किया जायेगा
अशोक भट्टाचार्य का कहना है कि मौका मिलने पर दिल्ली के जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष व सीपीआइ के छात्र नेता कन्हैया कुमार को सम्मानित किया जायेगा. श्री भट्टाचार्य ने जेएनयू में नारे लगाने वाले विद्यार्थियों का समर्थन करते हुए मोदी सरकार की तीखी भर्त्सना की. उन्होंने कहा कि आरएसएस के इशारे पर ही मोदी सरकार अब छात्रों की भी अभिव्यक्ति की आजादी छीन रही है. जिस तरह बेकसूर कन्हैया को देशद्रोह के झूठे मामले में जबरन गिरफ्तार किया गया है इससे साफ जाहिर है कि मोदी देश में हिटलर शाही राज चलाने पर आमदा हैं.