बुधवार को परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद ही प्रश्न पत्र बाहर आ गया और उसके बाद परीक्षार्थियों तक उत्तर पहुंचाने को लेकर मारामारी मच गयी़ इस दौराप बाहरी लोगों ने जमकर उधम मचाया़ वे उत्तर तैयार कर अपने अपने परीक्षार्थियों को देने के होड़ में लग गये. परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस और सिविक वॉलेंटियर की तैनाती की गयी थी़ वे बाहरी लोगों को नियंत्रित करने में विफल रहे़ इंगलिश बाजार के भरतीटारी हाइस्कूल में धागे की मदद से उत्तर संबंधी कागज पहुंचाते लोगों को देखा गया़.
यहां तो महिलाओं को भी नकल में मदद करने के लिए भाग दौड़ करते देखा गया़ यहां पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. इस स्कूल के प्रधान शिक्षक कृष्ण मंडल ने कहा कि काहाला हाइस्कूल व शांति एग्रिल हाइस्कूल के 609 परीक्षार्थी यहां परीक्षा दे रहे हैं. नकल के संबंध में उन्होंने कहा कि अंदर परीक्षा शातिपूर्ण रूप से हो रही है़ बाहर क्या हो रहा है, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है़ बाहर शांति बनाये रखने की जिम्मेदारी पुलिस की है़

