सिलीगुड़ी. पश्चिम बंगाल के उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल फोन के अनुभव को और उम्दा बनाते हुए जियोक्स मोबाइल्स ने आज अपने बेहतरीन फीचर फोन और स्मार्ट फोन आकर्षक कीमतों के साथ सिलीगुड़ी में लांच किए. हैंडसेट्स की यह ताजातरीन रेंज राज्य में जियोक्स की मौजूदगी को और अधिक मजबूत करेगी. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में कंपनी बहुत कम समय में काफी उत्साहजनक बिक्री दर्ज कर चुकी है.
लांच के इस मौके पर जियोक्स मोबाइल्स के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक सुनील गुप्ता ने कहा, हम पश्चिम बंगाल में अपने उपभोक्ताओं को उच्च क्वालिटी के अभिनव फीचरों से युक्त हैंडसेट उपलब्ध कराना चाहते हैं. आज हम अपने स्मार्ट फोन व फीचर फोन की पूरी रेंज उन लोगों के लिए पेश कर रहे हैं जो किफायती दामों पर बेहतरीन टेक्नोलॉजी चाहते हैं जिससे उन्हें उत्तम कनेक्टिविटी, उत्कृष्ट विशेषताएंव फीचर्स मिले. ग्राहकों को जियोक्स का निर्बाध अनुभव देने के लिए हमारे नेटवर्क को 400 बिक्री केन्द्रों का सपोर्ट है जो देश भर में फैले हैं.
भारत सरकार के मेक इन इंडिया अभियान के मुताबिक हमने मोबाइल हैंडसेट बनाने के लिए भारत में ही विनिर्माण संयंत्र स्थापित किया है और हमें यह घोषित करते हुए बहुत खुशी है कि बाजार में उपलब्ध हमारे सभी उपकरण भारत में ही निर्मित है़ उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में वह मोबाइल कारखाना इसी राज्य में कहीं स्थापित करेंगे़ इसके लिए एक बड़े निवेश की योजना बनाइ गयी है़.
इस मौके पर जियोक्स मोबाइल्स के कंट्री हेड आशीष मेहरोत्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल हमेशा से मोबाइल फोन्स का आकर्षक बाजार रहा है और यहां अपनी पूरी रेंज के लिए भारी संभावनाएं देख रहे हैं. पश्चिम बंगाल के मोबाइल बाजार में बड़ा हिस्सा हासिल करने के लिए हम प्रयासरत हैं और इस क्षेत्र में ग्राहकों को सेवाएं देने के लिए हमने मजबूत वितरण नेटवर्क बनाया है तथा बहुत ही वितरकों को हम अपना सहयोगी बना चुके हैं. इस अवसर पर विकास जैन भी उपस्थित थे.