21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारों गरीब वार्डवासी जमीन के पट्टे से वंचितः मिथिलेश

वार्ड नंबर 1, 3, 4 और 5 के निवासी परेशान सिलीगुड़ी : गैर-राजनीतिक संगठन बिहारी युवा चेतना समिति सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के गरीब वार्ड वासियों को लेकर काफी चिंतित है. हजारों गरीब वार्डवासी वर्षों से पट्टा की जमीन से वंचित हैं. यह कहना है संगठन के अध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा का. उन्होंने गरीबों के साथ […]

वार्ड नंबर 1, 3, 4 और 5 के निवासी परेशान

सिलीगुड़ी : गैर-राजनीतिक संगठन बिहारी युवा चेतना समिति सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के गरीब वार्ड वासियों को लेकर काफी चिंतित है. हजारों गरीब वार्डवासी वर्षों से पट्टा की जमीन से वंचित हैं.

यह कहना है संगठन के अध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा का. उन्होंने गरीबों के साथ राजनीति किये जाने पर राजनेताओं की जमकर खिंचायी की. श्री मिश्रा का कहना है कि निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 01, 03, 04 और 05 के गरीब लोगों के साथ केवल राजनीति होती आ रही है.

इन वार्डों में तकरीबन 1200 से भी अधिक ऐसे गरीब लोग हैं जो बीते 30-40 वर्षों से रह रहे हैं. लेकिन उन्हें अब-तक पट्टा नहीं मिला है. श्री मिश्रा का कहना है कि केवल चुनावों के समय ही इन गरीबों की चिंता राजनेताओं को सताती है. चुनाव आते ही नेता-मंत्री इनके दर पर घुटने टेकते हैं और पट्टा देने समेत सभी समस्याएं दूर करने का भरोसा भी देते हैं. चुनाव समाप्त होते ही राजनेता सब-कुछ भूल जाते हैं.

श्री मिश्रा ने कहा कि अब इन गरीबों को और राजनीति में पीसने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने राजनैतिक पार्टियों को पट्टे की मांग में चुनाव से पहले आंदोलन की चेतावनी दी. आंदोलन का आकार कैसा होगा, इसे लेकर भावी रणनीति का खाका तैयार किया जा रहा है. श्री मिश्रा ने कहा कि गरीब चाहे किसी भी वर्ग से क्यों न हो, उनकी हरेक समस्याओं में बिहारी युवा चेतना समिति हर समय साथ खड़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें