14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक फरवरी से खुलेगा साइली चाय बागान

जलपाईगुड़ी: हर दिन ही किसी न किसी चाय बागान में भूख और बीमारी से श्रमिकों की मरने की खबर के बीच अाखिरकार साइली चाय बागान के श्रमिकों के लिए एक अच्छी खबर आयी है़ जानकारी के अनुसार इस चाय बागान को दोबारा खोलने का एलान किया गया है और श्रमिकों के बकाये का भुगतान भी […]

जलपाईगुड़ी: हर दिन ही किसी न किसी चाय बागान में भूख और बीमारी से श्रमिकों की मरने की खबर के बीच अाखिरकार साइली चाय बागान के श्रमिकों के लिए एक अच्छी खबर आयी है़ जानकारी के अनुसार इस चाय बागान को दोबारा खोलने का एलान किया गया है और श्रमिकों के बकाये का भुगतान भी कर दिया जायेगा़ इसकी शुरुआत एक फरवरी से होगी, जबकि बागान को एक फरवरी से खोलने का निर्णय लिया गया है़ इसे लेकर यहां के लेबर कमिश्नर कार्यालय में एक त्रिपक्षीय बैठक हुई.
सात घंटे तक चली बैठक के बाद बागान मालिकों ने एक फरवरी से चाय बागान को खोलने की घोषणा कर दी गयी़ आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान चार फरवरी को कर दिया जायेगा़ श्रमिकों को दिसंबर की मजदूरी उस दिन जायेगी़ इसके अलावा छह फरवरी को चाय श्रमिक जनवरी महीने के पहले पांच दिन की मजदूरी प्राप्त करेंगे़ स्टाफ, सब-स्टाफ और अन्य कर्मचारियों को भी उसी दिन वेतन दे दिया जायेगा़.
सूत्रों ने बताया कि श्रमिको के बकाये बोनस के भी भुगतान का निर्णय लिया गया है़ श्रमिकों के बीच होली से पहले पांच किश्तों में बोनस बांटा जायेगा. त्रिपक्षीय बैठक में पुराने वेतन और मजदूरी के भुगतान का भी निर्णय लिया गया है़ इसके लिए बागान प्रबंधन ने मई तक का वक्त लिया है़ मई में पुराने भुगतान का आश्वासन दिया गया है़ त्रिपक्षीय बैठक के दौरान श्रमिक यूनियन के नेताओं ने बागान खोले जाने के बाद इसे चलाने को लेकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.

चाय श्रमिक प्रतिदिन आठ घंटा काम करेंगे़ इसके अलावा श्रमिक असंतोष नहीं होने का भरोसा भी मालिकों को दिया गया है़ बागान मालिकों ने भी साफ-साफ कह दिया है कि यदि श्रमिक काम छोड़कर गड़बड़ी फैलायेंगे, तो वे एक बार फिर से बागान बंद कर देंगे़

डिप्टी लेबर कमिश्नर श्यामल दत्त ने कहा है कि त्रिपक्षीय बैठक के दौरान माहौल बहुत अच्छा था और सभी पक्ष इस समस्या का सामाधान चाह रहे थे़ इस बीच, बागान खोले जाने के फैसले की जानकारी जैसे ही श्रमिकों को मिली, उनमें खुशी की लहर दौड़ गयी़ श्रमिको ने खुशी में जश्न मनाया़ इस चाय बागान के श्रमिक सुबह से ही इस बैठक की ओर टकटकी लगाये हुए थे़ समय बीतने के साथ ही श्रमिकों के दिल की धड़कने भी बढ़ रही थी़ आखिरकार वह शुभ घड़ी आ गयी,जिसका श्रमिकों को इंतजार था़ श्रमिकों ने चाय बागान मालिकों के इस निर्णय का स्वागत किया है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें