25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला बनने के बाद कालिम्पोंग में जश्न

सिलीगुड़ी: दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में कालिम्पोंग को अलग जिला बनाने की घोषणा के बाद कालिम्पोंग में जश्न का माहौल है़ हर ओर खुशियां मनाइ जा रही है़ इसके साथ ही मिरिक में भी लोग खुशी से नाच गा रहे हैं. क्योंकि कालिम्पोंग को जहां जिला बनाने की घोषणा की गयी है वहीं मिरिक को भी […]

सिलीगुड़ी: दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में कालिम्पोंग को अलग जिला बनाने की घोषणा के बाद कालिम्पोंग में जश्न का माहौल है़ हर ओर खुशियां मनाइ जा रही है़ इसके साथ ही मिरिक में भी लोग खुशी से नाच गा रहे हैं. क्योंकि कालिम्पोंग को जहां जिला बनाने की घोषणा की गयी है वहीं मिरिक को भी ब्लॉक से महकमा बना दिया गया है़.

यह निर्णय शुक्रवार को कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुइ बैठक में राज्य मंत्रीमंडल की बैठक में ली गयी़ जैसे ही कालिम्पोंग को अलग जिला बनाने की खबर यहां पहुंची लोग अपने अपने घरों से निकल कर सड़क पर आ गए और खुशी से नाचने गाने लगे़ कालिम्पोंग डिस्ट्रिक्ट डिमांड कमेटी ने भी जिले की मांग को लेकर आयोजित अपने धरने को खत्म कर दिया और आमलोगों की खुशियों में शरीक हो गये़ सभी लोगों ने गुलाल लगाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं एवं बधाइ दी़ इतना ही नहीं लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की़ जगह जगह पटाखे फोड़े गए़ सैकड़ों की संख्या में लोग जहां तहां जमा हुए और जुलूश निकालने की तैयारियों में जुट गए़ कइ स्थानों पर जुलूश निकाले जाने की खबर है़ मिरिक में भी कमोवेश ऐसा ही नजारा देखने को मिला़.

इसबीच,कालिम्पोंग को अलग जिला बनाने की घोषणा के बाद कालिम्पोंग के विधायक तथा गोजमुमो के बागी नेता डॉ़ हर्क बहादुर छेत्री ने प्रसंन्नता ब्यक्त की है़ उन्होंने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आभार प्रकट किया है़ उनका कहना है कि वह अलग जिले की मांग को लेकर काफी दिनों से संघर्ष कर रहे थे़ उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कइ बार इसको लेकर बैठक की थी़ आखिरकार यह सपना साकार हुआ है़ यहां उल्लेखनीय है कि हर्क बहादुर छेत्री पहले ही गोजमुमो से बगावत कर चुके हैं. उन्होंने गोजमुमो सुप्रीमो बिमल गुरूंग के आदेशों की अवहेलना कर ना केवल विधायक पद से इस्तीफा देने से इंकार कर दिया था,अपितु पार्टी भी छोड़ दी थी़ उन्होंने अलग गोरखालैंड राज्य बनाने की मांग को छोड़कर कालिम्पोंग को अलग जिला बनाने की मांग शुरू कर दी थी़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें