Advertisement
पंचायत चुनाव की मांग को लेकर पोस्टरबाजी
दार्जिलिंग : दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में दो स्तरीय पंचायत चुनाव कराने की मांग करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर कालिम्पोंग कृषक संगठन ने पोस्टर चिपया है. संगठन द्वारा चिपकाये गये पोस्टरों में में लिखा गया है कि भारतीय संविधान की धारा 14 और 40 के अंतर्गत दार्जीलिंग पर्वतीय क्षेत्र में दो स्तरीय पंचायत चुनाव […]
दार्जिलिंग : दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में दो स्तरीय पंचायत चुनाव कराने की मांग करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर कालिम्पोंग कृषक संगठन ने पोस्टर चिपया है. संगठन द्वारा चिपकाये गये पोस्टरों में में लिखा गया है कि भारतीय संविधान की धारा 14 और 40 के अंतर्गत दार्जीलिंग पर्वतीय क्षेत्र में दो स्तरीय पंचायत चुनाव कराने की मांग की गयी है.
पंचायत व्यवस्था से ही गांव को न्याय और विकास मिलेगा. एक अन्य पोस्टर में लिखा है कि गांव को अंधेरे में रखकर देश में उजाला नहीं होगा. गांव रहेगा तभी देश रहेगा. बीते कई सालों से दार्जीलिंग पर्वतीय क्षेत्र में पंचायत चुनाव नहीं हुआ है, इसलिए पहाड़ की सभी राजनैतिक पार्टियां पंचायत चुनाव शीघ्र कराने की मांग करती आ रही हैं, परंतु पहली बार कालिम्पोंग कृषक संगठन ने दार्जीलिंग के चौक बजार से लेकर अन्य विभिन्न स्थानों पर दो स्तरीय पंचायत चुनाव की मांग करते हुए पोस्टरबाजी की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement