25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माध्यमिक परीक्षा आज से

सभी तैयारियां पूरी, सुरक्षा के तगड़े इंतजाम परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी सहित पूरे बंगाल में सोमवार से माध्यमिक परीक्षा की शुरूआत हो रही है. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. पूरे उत्तर बंगाल में 638 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इन परीक्षा केंद्रों में 2 लाख […]

सभी तैयारियां पूरी, सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी सहित पूरे बंगाल में सोमवार से माध्यमिक परीक्षा की शुरूआत हो रही है. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. पूरे उत्तर बंगाल में 638 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इन परीक्षा केंद्रों में 2 लाख 34 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. सबसे अधिक 44 हजार 687 मालदा जिले में परीक्षा दे रहे हैं, जबकि सबसे कम परीक्षार्थी जीटीए क्षेत्र में होंगे. दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र में परीक्षार्थियों की संख्या 4 हजार 891 है. परीक्षा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, परीक्षा के दौरान नकल रोकने तथा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को काबू में करने के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा अवधि के दौरान धारा 144 लागू रहेगा. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि परीक्षा केंद्रों पर सादी वर्दी में भी पुलिस की तैनाती की गयी है. नकल कराने वालों पर सख्ती बरती जायेगी. ऐसे लोगों पर ही नजर रखने के लिए सादी वर्दी में पुलिस तैनात रहेगी. परीक्षा केंद्रों के आसपास सभी फोटो कॉपी की दुकानें बंद करा दी गयी हैं. सिलीगुड़ी में विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 19 हजार 61 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.
सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था कर दी गयी है. इधर, परिवहन विभाग ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है. एनबीएसटीसी की बस कई रूटों पर चलायी जा रही है. इसके अलावा एनबीएसटीसी के बसों के स्टॉपेज को भी बढ़ा दिया गया है.
सिटी ऑटो चालकों पर विशेष नजर रखी जा रही है. सिटी ऑटो चालक किसी परीक्षार्थी को बैठाने से इनकार न करे, इसकी विशेष व्यवस्था की जा रही है. सिटी ऑटो पर माध्यमिक परीक्षा 2015 के स्टीकर लगा दिये गये है. ऐसे स्टीकर लगे सिटी ऑटो की सवारी विशेष रूप से परीक्षार्थी कर सकते हैं. कई परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी खबर है. सोमवार को पहले दिन प्रथम भाषा की परीक्षा होगी.
24 को द्वितीय भाषा तथा 25 तारीख को भूगोल विषय की परीक्षा होगी. 26 तारीख को अवकाश है. 27 तारीख को इतिहास की एवं 28 फरवरी को जीव विज्ञान की परीक्षा होगी. दो मार्च को गणित एवं 3 मार्च को भौतिकी का परीक्षा होना तय है. 4 मार्च अंतिम दिन ऐक्छिक विषय की परीक्षा होगी. हर दिन एक पाली में परीक्षा होगी और इसकी शुरूआत 11.45 बजे से होगी. परीक्षा खत्म होने का समय 3.00 बजे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें