22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा उम्मीदवारों की घोषणा शीघ्र

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव हेतु माकपा अपने उम्मीदवारों की घोषणा शीघ्र करेगी. सीटों के बंटवारे को लेकर वाम मोरचा के विभिन्न घटक दलों के साथ बातचीत चल रही है और एक दो दिनों में ही इस पर अंतिम निर्णय ले लिया जायेगा. यह बातें माकपा के जिला सचिव जीवेश सरकार ने कही. वह यहां […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव हेतु माकपा अपने उम्मीदवारों की घोषणा शीघ्र करेगी. सीटों के बंटवारे को लेकर वाम मोरचा के विभिन्न घटक दलों के साथ बातचीत चल रही है और एक दो दिनों में ही इस पर अंतिम निर्णय ले लिया जायेगा. यह बातें माकपा के जिला सचिव जीवेश सरकार ने कही.

वह यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने सिलीगुड़ी नगर निगम के साथ ही सिलीगुड़ी महकमा परिषद का चुनाव भी शीघ्र कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि राज्य की तृणमूल सरकार चुनाव में हार के डर से अब तक चुनाव कराने से कतरा रही थी.

अब जब 25 अप्रैल को सिलीगुड़ी नगर निगम का चुनाव होने की संभावना है, तो इसके साथ ही सरकार को सिलीगुड़ी महकमा परिषद का चुनाव भी करा लेना चाहिए. श्री सरकार ने आगे कहा कि नगर निगम क्षेत्र में पिछले पांच वर्षो से विकास के काम नहीं हो रहे हैं.

कांग्रेस तथा तृणमूल कांग्रेस बोर्ड ने विकास कार्यो की पूरी तरह से उपेक्षा की. उन्होंने सिलीगुड़ी के मतदाताओं पर भरोसा जताते हुए नगर निगम चुनाव में जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि वाम मोरचा बोर्ड के काम ेको भी लोगों ने देखा था और अब कांग्रेस तथा तृणमूल कांग्रेस बोर्ड के काम को भी लोगों ने देख लिया है. सत्तारूढ़ पार्टी से लोगों का मोहभंग हो गया है और लोग एक बार फिर से वाम मोरचा का समर्थन करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि वाम मोरचा सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के सभी 47 वार्डो में चुनाव लड़ेगी. उम्मीदवारों के नाम करीब-करीब तय कर लिये गये हैं. विभिन्न घटक दलों के साथ बातचीत के बाद एक साथ ही सभी वाम मोरचा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें