मालदा : नौकरी की परीक्षा देने आये 26 नकली परीक्षार्थी बीएसएफ के हाथों पकड़े गये. मालदा सेक्टर के बीएसएफ ने इन 26 नकली परिक्षार्थियों को रविवार रात इंग्लिशबाजार थाना पुलिस के हाथों सौंप दिया. रविवार को ओल्ड मालदा थाना क्षेत्र के नारायणपुर इलाके में मालदा रेंज के बीएसएफ सेक्टर में बीएसएफ के कांस्टेबल पद पर परीक्षा का आयोजन किया गया था. मालदा बीएसएफ ने 500 परिक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया था.
परीक्षा नियंत्रक यूके विश्वास ने बताया कि एडमिट कार्ड पर तसवीर बदल कर 26 परीक्षार्थी परीक्षा देने आये थे. ये लोग बीएसएफ की स्क्रूटनी में पकड़े गये. इन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया. उन्हें गिरफ्तार कर दिनभर पूछताछ की गयी. श्री विश्वास ने बताया कि मालदा में इस तरह की घटना पहलीबार घटी है. दूसरे उम्मीदवार की जगह इन उम्मीदवारों का आना एक बड़ सवाल बन गया है.
इनका मकसद क्या था, इसकी जांच की जा रही है.पूछताछ के क्रम में एक नकली परीक्षार्थी ने बीएसएफ को बताया कि उसका दोस्त अजित सिंह दो बार बीएसएफ में परीक्षा देने आया था. हालांकि लिखित परीक्षा में वह पास नहीं कर पाया. इसलिए इस बार उसकी जगह वह परीक्षा देने आया. अगर वह पास कर जाता तो उसके दोस्त को नौकरी हो जाती. क्योंकि शारीरिक परीक्षा में वह पास कर गया था, लेकिन लिखित परीक्षा में वह पकड़ा गया.
इसी तरह मुर्शिदाबाद जिले से गोलाम अली, मोहम्मद नासिरुद्दीन मोल्ला नकली परीक्षार्थी बन कर परीक्षा देने आये थे. बीएसएफ के मालदा रेंज के डीआइजी राज सिंह राठौर ने बताया कि बीएसएफ की नौकरी की परीक्षा में घोटाला रोकने के लिए और कड़े कदम उठाये जा रहे है. अब से परीक्षार्थियों की रेटिना व अंगुली का छाप भी लेना आवश्यक किया जायेगा. इसके अलावा स्थायी पता व पहचान पत्र की गहन जांच की जा रही है.