सिलीगुड़ी : रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 3जी व प्रिपेड जीएसएम ग्राहकों के लिए आइसीसी चैंपियन ट्राफी 2013 के सभी क्रिकेट मैच के असीमित लाइव प्रसारण के लिए स्टार स्पोटर्स के साथ साङोदारी की है.
इसके तहत रिलायंस ग्राहक 301 रुपये के टूर्नामेंट पास का सब्सक्रिप्शन लेकर अपने स्मार्टफोन पर सभी मैचों का लाइव प्रसारण देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें डेटा खपत के किसी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा. इस साङोदारी पर रिलायंस कम्युनिकेशंस के रेवेन्यू अधिकारी निलंजन मुखर्जी ने कहा कि ग्राहकों के लिए अपने तरह का पहला अनुभव पेश कर वे काफी खुश हैं.
अतिरिक्त डेटा खपत शुल्क के बिना ही यह सुविधा उपलब्ध होगी. बिना बफरिंग के व बिना रुके ही वीडियो का अनुभव उठाया जा सकता है. ग्राहकों को सस्ती कीमत पर नयी सेवा मुहैया कराने का प्रयास जारी रहेगा.