बालुरघाट के खांपुर में हुई दुर्घटना में 15-20 यात्री जख्मी
Advertisement
छोटे वाहन को बचाने के क्रम में बस पलटी
बालुरघाट के खांपुर में हुई दुर्घटना में 15-20 यात्री जख्मी बालुरघाट : छोटे वाहन को बचाने के क्रम में नियंत्रण खोकर एक बस पेड़ में धक्का मारते हुए पलट गयी. सोमवार सुबह लगभग 11 बजे हुई घटना बालुरघाट थाना के गोपालबाटी ग्राम पंचायत के खांपुर इलाके में हुई है. घटना में बस के 15 से […]
बालुरघाट : छोटे वाहन को बचाने के क्रम में नियंत्रण खोकर एक बस पेड़ में धक्का मारते हुए पलट गयी. सोमवार सुबह लगभग 11 बजे हुई घटना बालुरघाट थाना के गोपालबाटी ग्राम पंचायत के खांपुर इलाके में हुई है. घटना में बस के 15 से 20 यात्री जख्मी हो गये हैं. स्थानीय लोगों ने बस यात्रियों को बरामद कर इलाज के लिए बालुरघाट जिला अस्पताल में भेजा गया है.
घटना की खबर पाकर बालुरघाट थाना पुलिस व पतिराम आउटपोस्ट पुलिस बल मौके पर पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त बस व छोटी गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है. छोटी गाड़ी के चालक व अन्य यात्री फरार हैं. मामले की छानबीन चल रही है. बालुरघाट अस्पताल में इलाजरत जख्मियों से डीएसपी ट्रैफिक अरिंदमपाल चौधरी मिलने पहुंचे.
जानकारी मिली है कि सुबह हिली से पतिराम की ओर एक बस आ रही थी. वहीं त्रिमोहनी की ओर एक छोटी गाड़ी जा रही थी. अचानक बालुरघाट थाना के खांपुर इलाके में छोटी गाड़ी ने नियंत्रण खोकर बस के सामने धक्का मार दिया. इधर छोटी गाड़ी को बचाने के लिए बस चालक ने जैसे ही बस को मोड़ा वह नियंत्रण खो दिया व सड़क किनारे पेड़ से जा टकरायी.
बस सड़क किनारे पटल गयी. बस में लगभग 40-45 यात्री सवाल थें. इनमें 15 से 20 लोगों को गंभीर चोटे आयी हैं. जख्मियों में महिला व बच्चे भी शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने तत्परता के साथ जख्मियों को बरामद कर बालुरघाट जिला अस्पताल भेजवाया.
एक बस यात्री मामनी राय ने बताया कि बस के सामने अचानक छोटी गाड़ी आ गयी. उसे बचाने के लिए गाड़ी सड़क किनारे की ओर मुड़ी तो पेड़ से टकराते हुए उलट गयी. स्थानीय लोगों ने काफी तत्परता के साथ फंसे यात्रियों को बस से निकाला. वरना कई लोगों की जान जा सकती थी. बालुरघाट थाना आईसी जयंत दत्ता ने बताया कि खबर पाकर वे मौके पर पहुंचे. दुर्घटनाग्रस्थ दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है. मामले की छानबीन चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement