सिलीगुड़ी : कृष्णावतार पीर बाबा रामदेव (रूणीचेवाले, राजस्थान) परचा मंदिर कानकी धाम में नया साल का जश्न बाबा के महोत्सव के साथ मनाया जायेगा. यह जश्न 31 दिसंबर की रात और एक जनवरी को मंदिर प्रांगण में दिनभर चलेगा. ये जानकारी मंदिर ट्रस्ट के प्रवक्ता सह बाबा के भक्त रमेश पुरोहित ने रविवार को सिलीगुड़ी में पत्रकारों को दी.
Advertisement
बाबा रामदेव मंदिर में नये साल का होगा जश्न
सिलीगुड़ी : कृष्णावतार पीर बाबा रामदेव (रूणीचेवाले, राजस्थान) परचा मंदिर कानकी धाम में नया साल का जश्न बाबा के महोत्सव के साथ मनाया जायेगा. यह जश्न 31 दिसंबर की रात और एक जनवरी को मंदिर प्रांगण में दिनभर चलेगा. ये जानकारी मंदिर ट्रस्ट के प्रवक्ता सह बाबा के भक्त रमेश पुरोहित ने रविवार को सिलीगुड़ी […]
उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर की शाम को बाबा की पूजा-अर्चना व मंगल आरती के बाद रात 12 बजे तक भजन-कीर्तन का दौर चलेगा. दूसरे दिन एक जनवरी को सुबह 7.30 बजे से बाबा का महोत्सव शुरू हो जायेगा. दिनभर चलनेवाले विविध व रंगारंग धार्मिक कार्यक्रमों के साथ श्रद्धालु नववर्ष का लुत्फ उठायेंगे. सुबह बाबा का अभिषेक, श्रृंगार, ज्योत, आरती, भजन-कीर्तन व अन्य धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया जायेगा.
साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा बाबा को सवामणी भी चढ़ायी जायेगी. बच्चों के मनोरंजन का भी ख्याल रखा गया है. इसके तहत बच्चों के लिए झूला व अन्य खेल वैगरह का इंतजाम किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कानकी धाम में स्थापित बाबा की ख्याति देश-दुनिया में फैल चुकी है. यहां बाबा के सामने जो भी भक्त सच्चे मन से मन्नत मांगता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है.
उन्होंने कहा कि बाबा के दर पर मत्था टेकने और मन्नतें पूरी करने के लिए सिलीगुड़ी, बिहार, सिक्किम, असम, देश के अन्य विभिन्न प्रांतों के साथ ही नेपाल, भूटान से भी भक्त भारी संख्या में पहुंचते हैं. कैलाश शर्मा ने कहा कि दो दिवसीय इस महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई तकलीफ न हो, इसका भी पूरा ख्याल रखा गया है. इसके तहत आयोजक कमेटी द्वारा ठहरने, खानपान आदि का समुचित इंतजाम किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement