खोरीबारी थाना अंतर्गत दिलशाराम जोत दूधगेट के समीप बुधवार सुबह पांच बजे हुआ हादसा
Advertisement
सिलीगुड़ी-कटिहार पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर दो मादा हाथी की मौत
खोरीबारी थाना अंतर्गत दिलशाराम जोत दूधगेट के समीप बुधवार सुबह पांच बजे हुआ हादसा खोरीबारी : खोरीबारी थाना अंतर्गत दिलशाराम जोत दूधगेट के समीप बुधवार सुबह लगभग पांच बजे ट्रेन की चपेट में आकर दो मादा हाथी की मौत हो गयी. हाथियों के मौत की खबर आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते […]
खोरीबारी : खोरीबारी थाना अंतर्गत दिलशाराम जोत दूधगेट के समीप बुधवार सुबह लगभग पांच बजे ट्रेन की चपेट में आकर दो मादा हाथी की मौत हो गयी. हाथियों के मौत की खबर आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गयी. वहीं हादसे की खबर मिलते ही मौके पर वन विभाग के पदाधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी-कटिहार पैसेंजर ट्रेन सिलीगुड़ी से कटिहार की ओर जा रही थी. इसी बीच दूध गेट के समीप हाथियों का एक झुंड रेल पटरी पार कर रहा था. इसी दौरान कुछ हाथी तो पटरी पार कर गए, मगर दो मादा हाथी ट्रेन की चपेट में आ गए. धक्का लगने से दोनों हाथियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में हाथी बराबर आते हैं और फिर जंगलों की तरफ चले जाते हैं. वन विभाग के अधिकारियों द्वारा इन हाथियों को दुर्घटना से बचाने के लिए कोई पुख्ता इन्तजाम नहीं किया गया है. दूसरी ओर खोरीबारी थाना प्रभारी पसांग शेरपा ने कहा कि मृत दोनों हाथियों की आवश्यक कागजी कारवाई के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement