जयगांव : जयगांव थाना एवं एसएसबी 53 बटालियन के संयुक्त अभियान में ड्रग्स के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी दीपंकर शा और एसडीपो लोबजांग छीरिंग भूटिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि जयगांव के त्रिवेणी टोल और भगत सिंह नगर में कुछ युवक ड्रग्स की तस्करी करने में लगे हैं.
बीती रात रात एसएसबी 53 बटालियन के निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा के नेतृत्व में एसएसबी और थाना पुलिस दल ने उक्त इलाकों में छापेमारी की. इस दौरान एक युवक पुलिस को देखकर स्कूटी से भागने लगा.
पुलिस ने उसका पीछा कर उसे धर दबोचा. स्कूटी सवार का नाम राम कुमार राई है और उनके पास से करीब 25 हजार रुपये मूल्य का ड्रग्स, एसपी टेबलेट्स बरामद किया गया. राम कुमार राई को अलीपुरद्वार कोर्ट में पेश कर दिया गया है. एसडीपीओ भुटिया ने कहा कि जयगांव में ड्रग्स का धंधा करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा.