19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम के काम में जबरन हस्तक्षेप कर रही राज्य सरकार

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के विधायक सह मेयर अशोक भट्टाचार्य ने एक बार फिर राज्य सरकार पर बरसते हुए कहा है कि ममता की सरकार निगम व म्युनिसपल्टी के कार्यों में जबरन हस्तक्षेप कर रही है. श्री भट्टाचार्य ने ममता सरकार पर यह तंज रविवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के सभाकक्ष में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के विधायक सह मेयर अशोक भट्टाचार्य ने एक बार फिर राज्य सरकार पर बरसते हुए कहा है कि ममता की सरकार निगम व म्युनिसपल्टी के कार्यों में जबरन हस्तक्षेप कर रही है. श्री भट्टाचार्य ने ममता सरकार पर यह तंज रविवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के सभाकक्ष में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया के सामने कसा. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम व सिलीगुड़ी महकमा परिषद पर ममता शुरू से ही जबरन दखल करना चाहती है.

जबरन दखल के लिए ममता सरकार की साम-दाम-दंड-भेद की नीति भी कोई काम नहीं आयी और हरेक साजिश टांय-टांय फिस्स साबित हुई. अब ममता सरकार सिलीगुड़ी नगर निगम में चुनाव न हो, इसके लिए प्रशासक बैठाने की फिराक में है.
वो सिलीगुड़ी नगर निगम व सिलीगुड़ी महकमा परिषद में काफी दुर्नितियों का उदाहरण पेश कर प्रशासक बैठानी चाहती है, जबकि तृणमूल अधीनस्थ बोर्ड व प्रशासक संचालित बोर्ड में ही अधिक घपले हो रहे हैं. श्री भट्टाचार्य का कहना है कि ममता सरकार सिलीगुड़ी में प्रशासक बैठाने की साजिश रचकर यहां आगामी एक साल तक चुनाव नहीं कराना चाहती है
. ममता अच्छी तरह से जानती है कि अगर निष्पक्ष चुनाव होता है तो यहां कि जनता एकबार फिर उन्हें दुत्कारेगी और वाम को ही समर्थन करेगी. श्री भट्टाचार्य ने ममता को चेतावनी देते हुए कहा कि अशोक व वाम बोर्ड के रहते उनकी कोई भी राजनैतिक चाल खासतौर पर सिलीगुड़ी नगर निगम व सिलीगुड़ी महकमा परिषद में सफल नहीं होने दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें