बिन्नागुड़ी : डुआर्स इलाके के बानरहाट थाना अंतर्गत इन दिनों वायरल बुखार और डेंगू के मामलों में अचानक वृद्धि से लोगों में भय का माहौल है. बीरपाड़ा जनरल हॉस्पिटल, धूपगुड़ी तथा बानरहाट प्राथमिक अस्पताल में इन दिनों मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है. ऐसे में उनके इलाज को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आंदोलन तक की धमकी दी जा रही है. सूत्रों की मानें तो डुआर्स के बिन्नागुड़ी अंचल इलाके में डेंगू और वायरल बुखार से मौत हो चुकी है.
Advertisement
वायरल बुखार व डेंगू के मामले अचानक बढ़ने से लोगों में भय
बिन्नागुड़ी : डुआर्स इलाके के बानरहाट थाना अंतर्गत इन दिनों वायरल बुखार और डेंगू के मामलों में अचानक वृद्धि से लोगों में भय का माहौल है. बीरपाड़ा जनरल हॉस्पिटल, धूपगुड़ी तथा बानरहाट प्राथमिक अस्पताल में इन दिनों मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है. ऐसे में उनके इलाज को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. […]
मंगलवार को तीन दिनों के बुखार से पीड़ित समाजसेवी शिवजी चौधरी की मौत मालबाजार अस्पताल से सिलीगुड़ी ले जाने के दौरान हो गयी. लोगों का आरोप है कि अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा डेंगू की जांच करवाने का निर्देश नहीं दिया जा रहा है. सिर्फ प्लेटलेट कम होने एवं मलेरिया की जांच हो रही है. लोग सरकारी अस्पतालों से अपने मरीजों को निजी अस्पतालों में ले जा रहे हैं. जहां कई लोगों को रक्त परीक्षण के बाद डेंगू का मरीज पाया गया है.
बानरहाट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलराम राय ने कहा कि नाले की गंदगी एवं साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं होने के कारण बीमारी का प्रकोप बढ़ा है. उन्होंने डेंगू और वायरल बुखार की जांच को लेकर बिन्नागुड़ी इलाके में कैंप लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बिन्नागुड़ी हाई स्कूल, नेताजीपाड़ा के आसपास एवं डीपूपाड़ा इलाके में इस बीमारी का ज्यादा प्रकोप है. हर घर में तीन चार लोग बीमार है. उन्होंने कहा कि प्रशासन अगर उचित कदम नहीं उठाता है तो आने वाले दिन में आम जनता सड़क पर उतर कर अपने अधिकार के लिए आंदोलन करेगी.
धूपगुड़ी ब्लॉक बीएमएस के सभापति राजेश जायसवाल ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के ढुलमुल रवैये के कारण यह महामारी का रूप ले चुका है. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के जलपाईगुड़ी जिला अध्यक्ष राजेश लकड़ा ने कहा कि बानरहाट एवं बिनागुड़ी अंचल के बाजार एवं चाय बागानों में जिस प्रकार से वायरल बुखार महामारी का रूप लेती जा रही है. इसके रोकथाम के लिए प्रशासन को कैंप लगाकर उचित व्यवस्था करनी चाहिए. वहीं बिन्नागुड़ी बाजार एवं दीपू पड़ा इलाकों में नालों की गंदगी बजबज हालत में देखने को मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement