11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जबरन चंदा वसूली मामले में उल्का क्लब के 10 गिरफ्तार

गुरुवार रात को प्लानेट मॉल के दुकानदारों और उल्का क्लब के सदस्यों के बीच हुई थी झड़प सिलीगुड़ी : काली पूजा चंदे को लेकर गुरुवार रात को सिलीगुड़ी के सेवक रोड़ स्थित प्लानेट मॉल में जमकर हंगामा हुआ. आरोप है कि 41 नंबर वार्ड उल्का क्लब के सदस्यों ने मॉल में जाकर दुकानदारों पर जबरन […]

गुरुवार रात को प्लानेट मॉल के दुकानदारों और उल्का क्लब के सदस्यों के बीच हुई थी झड़प

सिलीगुड़ी : काली पूजा चंदे को लेकर गुरुवार रात को सिलीगुड़ी के सेवक रोड़ स्थित प्लानेट मॉल में जमकर हंगामा हुआ. आरोप है कि 41 नंबर वार्ड उल्का क्लब के सदस्यों ने मॉल में जाकर दुकानदारों पर जबरन चंदा देने का दवाब दिया था. इस दौरान दो पक्षों के बीच जमकर तू-तू मै-मै हुई थी. इस मामले में दुकानदारों द्वारा भक्तिनगर थाना में शिकायत दर्ज कराने के बाद 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस मामले को लेकर शुक्रवार दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रंजन सरकार व्यापारियों से मिलने पहुंचे. गुरुवार रात को घटी घटना को लेकर रंजन सरकार ने मॉल के दुकानदारों के साथ बात की. उन्होंने कहा कि काली पूजा का चंदा वसूलना कोई नई बात नहीं है. लेकिन जोर-जबरदस्ती कर पैसा लेने को जायज नहीं ठहराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो दोषी हैं, उनके खिलाफ कदम उठाने के लिए पुलिस से बात की गयी है.
तीन वर्ष पहले प्लानेट मॉल वेलफेयर ट्रस्ट का गठन होने के बाद प्रत्येक वर्ष काली पूजा के उपलक्ष्य में क्लब के सदस्यों को चंदा दिया जाता है. ट्रस्ट द्वारा शुरुआती वर्ष में 70 हजार रूपये चंदा दिया गया था. दूसरे वर्ष इसे बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया. बताया जा रहा है कि इस बार उल्का क्लब के सदस्यों ने ट्रस्ट के से 6 लाख चंदे की मांग की. ट्रस्ट द्वारा 6 लाख का चंदा देने से इंकार करने पर उल्का क्लब के सदस्य मॉल के 83 दुकानों में जाकर किसी से 10 हजार तो किसी के पास 51 हजार चंदा का रसीद थमा दिया. गुरुवार रात को क्लब के 16 से 17 युवक वहां के होटलों तथा दुकानों में जाकर चंदा मांगने लगे. दुकानदारों का कहना है कि उनके द्वारा काटे गये चंदा का पैसा नहीं देने उन्हें क्लब के सदस्य धमकियां देने लगे. आरोप है कि क्लब के सदस्यों ने महिलाओं से अभद्र व्यवहार भी किया. इस घटना के थोड़ी ही देर बाद क्लब के अन्य युवक वहां आकर उनके साथ मारपीट पर उतारू हो गये.
जिसके बाद भक्तिनगर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. इस दौरान भक्ति नगर थाना कि पुलिस ने प्रीतम सिंह, वुपान लेप्चा,विजय यादव, उज्जल दास, तरूण भौमिक, प्रविर मंडल, राना कुंडू, अनिर्माण मंडल, प्रियशंकर चक्रवर्ती तथा निताई सेन को जबरन चंदा वसूलने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सभी 10 आरोपी को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया. दूसरी ओर उल्का क्लब के सांस्कृतिक तथा ग्रंथागार सचिव संदीप साहा ने बताया कि उनके क्लब का नाम बदनाम करने की साजिश की जा रही है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहां कि प्लानेट मॉल में 32 से भी अधिक बार है. बार के मालिक रात के एक 2 बजे तक गैरकानूनी तरीके से उसका संचालन करते हैं. जिस वजह से आसपास के इलाके का माहौल गंदा हो रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों से उनके द्वारा काली पूजा का कोई चंदा नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि गुरुवार रात को क्लब के सचिव उज्जल दास वहां चंदा लेने गये थे. उनका आरोप है कि मॉल के कुछ दुकानदार उन्हें रोक कर उनके साथ झगड़ा करने लगे. खबर मिलते ही क्लब के अन्य युवक वहां पहुंचे तो व्यापारियों ने गुंडों को बुलाकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि क्लब के सदस्यों को झूठे मामले में फंसाया गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel