19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूचबिहार मेडिकल कॉलेज से बच्चा चोरी का आरोप

कूचबिहार : सरकारी अस्पतालों के बाद कूचबिहार राजकीय मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में नवजात जुड़वा बच्चों में से एक बच्चे की मौत की बात को परिवारवालों ने मानने से इंकार किया है. उनका कहना है कि जन्म के बाद से बच्चों को उन्हें दिखाया ही नहीं गया था. इसलिये उन्हें पूरा पूरा संदेह है कि एक बच्चे […]

कूचबिहार : सरकारी अस्पतालों के बाद कूचबिहार राजकीय मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में नवजात जुड़वा बच्चों में से एक बच्चे की मौत की बात को परिवारवालों ने मानने से इंकार किया है. उनका कहना है कि जन्म के बाद से बच्चों को उन्हें दिखाया ही नहीं गया था.

इसलिये उन्हें पूरा पूरा संदेह है कि एक बच्चे की चोरी अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों की मिलीभगत से हुई है. रविवार की सुबह इस घटना को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में परिवारवालों ने जमकर विरोध जताया. परिवारवालों का आरोप है कि बीते शुक्रवार को कूचबिहार शहर के तीन नंबर वार्ड के कलाबागान निवासी एक प्रसूता ने सरकारी मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में दो जुड़वा पुत्रों को जन्म दिया था.
लेकिन जब प्रसूता के परिजनों ने उन्हें देखना चाहा तो उन्हें दिखाया नहीं गया. रविवार की सुबह पूछने पर अस्पताल के मातृमां विभाग की सेविकाओं ने बताया कि दोनों जुड़वा लड़कों में से एक की मौत हो गयी है. इस पर प्रसूता के परिजन आक्रोशित हो गये. उन्होंने कहा कि यह संभव ही नहीं है. जरूर एक बच्चे की चोरी हुई है.
मरीज की रिश्तेदार रिंकू महतो ने बताया कि महिला ने दो स्वस्थ जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. लेकिन उन्हें दिखाया नहीं गया. देखने की इच्छा जताने पर सेविकाओं ने उनके साथ बदसलूकी की है. इसका मतलब है कि उनके बच्चे की चोरी हुई है.इसमें अस्पताल के कर्मचारी ही शामिल हैं. हालांकि खबर लिखे जाने तक इस बात की शिकायत कूचबिहार के कोतवाली थाने में दर्ज नहीं करायी गयी. जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वहां स्थिति को नियंत्रित किया.
इस बारे में मेडिकल कॉलेज के अस्पताल अधीक्षक राजीव प्रसाद ने बताया कि शनिवार को दोनों जुड़वा बच्चों को परिवारवालों को दिखाया गया था. उनमें से एक को अस्वस्थ होने से एसएनसीयू में रखा गया था. आज सुबह उसकी मृत्यु हो गयी. परिवारवाले जो आरोप लगा रहे हैं वह निराधार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें