सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के एमएमआईसी शंकर घोष का दावा है कि पिछले कई वर्षों की तुलना में इस बार सिलीगुड़ी में डेंगू काफी हद तक नियंत्रण में है.
Advertisement
डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम ने खरीदी 50 स्प्रे मशीन : शंकर घोष
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के एमएमआईसी शंकर घोष का दावा है कि पिछले कई वर्षों की तुलना में इस बार सिलीगुड़ी में डेंगू काफी हद तक नियंत्रण में है. नगर निगम के 47 वार्डों में लगातार साफ-सफाई अभियान चल रहा है. डेंगू जैसी महामारी पर नियंत्रण के लिए नगर […]
नगर निगम के 47 वार्डों में लगातार साफ-सफाई अभियान चल रहा है. डेंगू जैसी महामारी पर नियंत्रण के लिए नगर निगम में अलग से 50 स्प्रे मशीन खरीदे गये हैं. शुक्रवार को एसएमसी के कॉफ्रेंस हॉल में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने ये जानकारी दी.
शंकर घोष ने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में एक भी डेंगू का मरीज भर्ती नहीं हुआ है. खास बात है कि अभी तक जिला अस्पताल में जीरो प्लेटलेट्स का उपयोग किया गया है. उन्होंने बताया कि घर के आसपास साफ सफाई रखने तथा जलजमाव को रोकने के लिए एसएमसी लगातार प्रचार कर रही है.
उन्होंने बताया कि पहले एसएमसी में 134 स्प्रे मशीन था. नये सिरे से और 50 मशीन खरीदे गये हैं. इसके अलावे भी सभी वार्डों को 3 से लेकर 4 स्प्रे मशीन दिया गया है.
इसी के साथ 13 स्मॉल फॉगिंग मशीन के साथ इस वर्ष और 5 फॉगिंग मशीन का उपयोग किया जायेगा. उन्होंने बताया कि डेंगू की रोकथाम को प्रचार के लिए सभी वार्डों को 25 हजार रुपये दिये गये हैं. विक्टर कंट्रोल टीम तथा सिटीजन टॉस्क फोर्स, बोरो कमेटी, सेनेटरी इंस्पेक्टर लगातार काम कर रहे हैं.
एसएमसी: पार्किंग में रखे टायरों में पनप रहा लार्वा
सिलीगुड़ी. जहां एक तरफ सिलीगुड़ी नगर निगम मच्छरों से पनपनेवाली संक्रामक बीमारियों को दूर करने के लिए कई तरह के अभियान चला रहा है, वहीं दूसरी तरफ निगम के पार्किंग क्षेत्र में ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पार्किंग क्षेत्र में रखे पुराने टायरों में पानी जमा होने के कारण मच्छरों का लार्वा पनप रहा है.
इस समस्या को दूर करने को लेकर नगर निगम प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. जबकि डेंगू व अन्य बीमारियों के बारे में शहर के लोगों को जागरूक करने का निगम ने अभियान चला रखा है. देखा जा रहा है कि गाड़ियों के पुराने टायरों को निगम पार्किेग क्षेत्र के एक कोने में फेंक दिया गया है. बारिश से उन टायरों में पानी भर गया है. जिसमें मच्छर के लार्वा तेजी से पनप रहे हैं.
डिप्टी मेयर ने टायर हटाने का दिया आश्वासन
पार्किंग क्षेत्र में पड़े टायरों व पनप रहे मच्छरों के लार्वा को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रामभजन महतो से बात करने पर उन्होंने बताया कि फिलहाल नगर निगम में दुर्गा पूजा की छुट्टी चल रही है. मंगलवार से काम चालू होगा. उन्होंने इस पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि इस गंभीर समस्या पर उनका ध्यान नहीं गया. श्री महतो के अनुसार जल्द ही टायरों को वहां से हटाकर इलाके को साफ किया जायेगा.
बरसात के बाद बढ़ जाता है डेंगू का खतरा
दुर्गा पूजा व बारिश का मौसम समाप्त होने के बाद डेंगू का खतरा बढ़ जाता है. शरद ऋतृ के आगमन से पहले ही मच्छरों का उत्पात बढ़ जाता है. घरों के आसपास की सफाई के लिए एक वर्ष पहले से ही राज्य स्वास्थ्य विभाग व एसएमसी लगातार प्रचार अभियान चला रही है. नगर निगम के स्वाथ्य विभाग की टीम विभिन्न वार्डों में जाकर परिस्थितियों का जायजा लेती नजर आ रही है. राज्य सरकार व एसएमसी के प्रयास से काभी हद तक इस महामारी को काबू में किया जा सका है.
इस साल अब तक डेंगू के 501 मरीज चिह्नित
एसएमसी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2013 में सिलीगुड़ी में डेंगू मरीज की संख्या एक हजार 79 थी. जबकि 2014 में संख्या 134 थी, वहीं 2015 में 33 और 2016 में 176 थी. लेकिन 2017 में ये संख्या बंढ़ कर 1284 व 2018 में 1307 हो गयी थी. इसके मुकाबले 2019 के जनवरी महीने से अक्टूबर तक डेंगू के 501 मरीज चिन्हित किये गये हैं.
जहां केवल अक्टूबर में अब तक 70 डेंगू के मरीजों को चिन्हित किया गया है. इस वर्ष सिलीगुड़ी नगर निगम के 2, 3, 5,16 व 21 नंबर वार्ड में अज्ञात बुखार का कहर देखा गया है. ज्ञात हो कि गत 6 अक्टूबर को कावाखाली के एक नर्सिंग होम में अज्ञात बुखार से 21 नंबर वार्ड के रविंद्र नगर इलाके की एक महिला सीमा सेन की मौत हो गई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement